ICC टूर्नामेंट में रोहित शर्मा सिर्फ बेंच गर्म करने के लिए करते हैं इस खिलाड़ी का चयन, रिकॉर्ड नहीं हैं किसी लीजेंड से कम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ICC टूर्नामेंट में Rohit Sharma सिर्फ बेंच गर्म करने के लिए करते हैं इस खिलाड़ी का चयन, रिकॉर्ड नहीं हैं किसी लीजेंड से कम

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की किसी भी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका होती है. टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भी जो 15 सदस्यीय टीम इंडिया चुनी गई है इसमें कप्तान की बड़ी भूमिका रही है. रोहित (Rohit Sharma) अपनी टीम में चुनने के बाद हमेशा एक बड़े खिलाड़ी के साथ पक्षपात करते हैं और उसे प्लेइंग XI में मौका नहीं देते हैं. विश्व कप 2024 में भी रोहित का रवैया इस खिलाड़ी के साथ ऐसा ही है.

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी के साथ किया पक्षपात

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर उदासीन रहे हैं. रोहित की कप्तानी में चहल ज्यादातर मौकों पर टीम से बाहर रहे हैं.
  • अगर वे टीम में होते हैं तो उन्हें मौका नहीं मिलता. टी 20 विश्व कप 2024 के लिए युजवेंद्र चहल का चयन भारतीय टीम में हुआ है.
  • वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ और पहले ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया था.
  • जिस तरह की प्लेइंग XI रोहित सोच रहे हैं उसके मुताबिक युजवेंद्र चहल को मौका मिलना टी 20 विश्व कप में काफी मुश्किल लग रहा है.

इन बड़े टूर्नामेंट में रोहित ने नहीं दिया मौका

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद पहला आईसीसी इवेंट टी 20 विश्व कप 2022 खेला था. टीम इंडिया स्कवॉड में युजवेंद्र चहल शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.
  • एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में भी रोहित ने चहल को मौका नहीं दिया था. चहल (Yuzvendra Chahal) एक बेहतरीन और विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं. इसलिए उन्हें मौका न मिलना टीम को भी नुकसान पहुँचाता है.

ये भी पढ़ें- मोदी को तीसरी बार PM बनाने में इस भारतीय खिलाड़ी ने निभाया अहम किरदार, IPL 2024 छोड़ कई बार कर चुका है प्रचार

करियर पर नजर

  • भारतीय टीम के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 2016 में डेब्यू किया था. वे वनडे और टी 20 फॉर्मेट खेलते हैं. टेस्ट में डेब्यू का मौका उन्हें नहीं मिल सका है.
  • चहल ने 72 वनडे मैचों में 121 और 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. वे टी 20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके बावजूद उन्हें मौके न दिया जाना काफी निराशाजनक है.

ये भी पढ़ें- USA के कप्तान ने मैच से पहले बाबर आजम को दी खुली धमकी, बोले- “पता भी नहीं चलेगा कब नाक के नीचे से जीत छीन लेंगे”

icc Rohit Sharma Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2024