रोहित शर्मा ने किया कंफर्म, सिर्फ टीम की सेवा के लिए USA गया है ये भारतीय खिलाड़ी, 15 सदस्यीय टीम में होकर भी पिला रहा है पानी
Published - 20 Jun 2024, 08:34 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने सफर का आगाज बेहतरीन तरीके से किया है. वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद भारत ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड और पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर दोनों ही मैचों में शानदार रहे हैं.
लेकिन एक खिलाड़ी को उन्होंने अब तक मौका नहीं दिया है जिसके विश्व कप में चयन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन, अब ऐसा लग रहा है जैसे ये प्लेयर पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ पानी पिलाते हुए ही नजर आने वाला है, आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, आइये जानते हैं इसकी वजह?
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को नहीं दे रहे मौका
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए जाना जाता है. लेकिन कप्तान बनने के बाद रोहित (Rohit Sharma) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ हमेशा अन्याय किया है और विश्व कप में भी उसके साथ वहीं कर रहे हैं.
- वॉर्म अप मैच मिलाकर भारतीय टीम अबतक कुल 3 मैच खेल चुकी है लेकिन कप्तान ने अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक भी मैच में मौका नहीं दिया है.
- ये इस खिलाड़ी के साथ ज्यादती है. चहल सिर्फ फिल्ड पर खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आते हैं. जिस तरह का टीम कॉम्बिनेशन लेकर रोहित शर्मा चल रहे हैं उसे देख चहल को आगे के मैचों की प्लेइंग XI में मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा है.
मुश्किल से मिली टीम इंडिया में जगह
- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले 2 साल में हर बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी 20 विश्व कप 2022 में उन्हें टीम में तो ले गए थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 से भी चहल को बाहर रखा गया.
- चहल को लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जाना हमेशा खबरों में रहा है. आईपीएल 2024 में चहल ने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे.
- इसी वजह से उन्हें विश्व कप के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में जगह मिली थी. पिछले टी 20 विश्व कप की तरह इस बार भी शायद वे पूरे टूर्नामेंट पानी पिलाते ही दिखें.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जय शाह ने अमेरिका में NFL के कमिश्नर से की मुलाकात, गिफ्ट में दी टीम इंडिया की जर्सी, फिर चली लंबी बातचीत
भारत के सबसे सफल बॉलर
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेशक अपनी कप्तानी में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लगातार नजरअंदाज करते रहे हैं लेकिन इस गेंदबाज ने जब भी मौका मिला है अच्छा प्रदर्शन किया है.
- इसी वजह से वे टी 20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हैं. चहल ने 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. चहल को मौका मिलता है तो वे टी 20 विश्व कप 2024 में अपने विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं.
Tagged:
T20 World Cup 2024 Yuzvendra Chahal indian cricket team Rohit Sharma