पाकिस्तान से जीत के बाद भी रोहित शर्मा एक मिनट भी इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में नहीं करेंगे बर्दाश्त, अगले मैच से निकाल फेकेंगे बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पाकिस्तान से जीत के बाद भी रोहित शर्मा एक मिनट भी इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में नहीं करेंगे बर्दाश्त, अगले मैच से निकाल फेकेंगे बाहर

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने दोनों शुरुआती मैच जीत लिए हैं. आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

अगर गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया होता तो शायद मैच का परिणाम भारत के पक्ष में नहीं होता. लेकिन 119 रन को डिफेंड कर जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को एक यादगार जीत दिला दी. इस जीत के बाद भी अगले मैच में एक खिलाड़ो को शायद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग XI में देखना भी नहीं पसंद करेंगे. आखिर कौन है ये प्लेयर, जानते हैं?

Rohit Sharma अगले मैच से इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर

  • भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने दोनों मैच आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत लिए हैं लेकिन इन दोनों मैचों में मध्यक्रम बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
  • आयरलैंड के खिलाफ 2 गेंदों में अपना खाता नहीं खोल सके शिवम पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में 9 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने.
  • इसके पहले वॉर्म अप मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद में वे 14 रन बना सके थे. लगातार फ्लॉप हो रहे इस खिलाड़ी को अगले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग XI से बाहर कर सकते हैं.

उम्मीद पर खरे नहीं उतर रहे शिवम दुबे

  • टी 20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शिवम दुबे (Shivam Dube) का चयन इसलिए करवाया था कि उनमें मीडिल ओवर्स में स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाने और रन गति को बढ़ाने की क्षमता है.
  • आईपीएल 2024 के शुरुआती कुछ मैचों में सीएसके के लिए उन्होंने ऐसा किया था. दुबे को जिस किरदार के लिए विश्व कप टीम में जगह दी गई थी उसे निभा पाने में वे अबतक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और उसका असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की रोमांचक जीत पर हैदराबाद-इंदौर में हुआ चक्का जाम, दर्शकों ने सड़क पर उतरकर काटा बवाल, VIDEO वायरल

विश्व कप का टिकट मिलते ही प्रदर्शन में आई भारी गिरावट

  • शिवम दुबे (Shivam Dube)  का आईपीएल 2023, घरेलू क्रिकेट, एशियन गेम्स 2023, अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज और आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए शुरुआती 7 मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा था.
  • वे अकेले दम मैच का परिणाम टीम के पक्ष में मोड़ दे रहे थे. इसी वजह से उनके चयन को लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही थी.
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी मीडिल ओवर में विस्पोटक बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ी की तलाश थी.
  • इसी वजह से दुबे का चयन विश्व कप के लिए हुआ लेकिन जब से उनका नाम टीम इंडिया स्कवॉड में आया है उनका प्रदर्शन निम्न स्तर पर चला गया है.
  • आईपीएल के कुछ मैच, बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच और फिर आयरलैंड, पाकिस्तान को मिलाकर लगभग 10 पारियां खेल चुके दुबे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. अगर उनके फॉर्म में सुधार नही होता है तो वे प्लेइंग XI से ड्रॉप हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक के अगले मैच के शेड्यूल का हुआ ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के इस मैदान पर भिड़ेंगी दोनों टीमे

Rohit Sharma indian cricket team Shivam Dube T20 World Cup 2024