बड़ी खबर: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए रोहित शर्मा! टीम इंडिया में यह खिलाड़ी करेगा उन्हें रिप्लेस

Published - 08 Jun 2024, 08:50 AM

बड़ी खबर: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए रोहित शर्मा! टीम इंडिया में यह खिलाड़ी करेगा उन्हें र...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप 2024 में अपना अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलना है. ये मैच नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को लेकर उत्साहित है. अगर टीम इंडिया पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर लेती है तो सुपर 8 में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. लेकिन इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है और मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है.

Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर

  • आयरलैंड के खिलाफ भारत के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अच्छी बैटिंग की थी और शानदार अर्धशतक लगाया था. उस मैच के दौरान पिच बेहद खराब थी और बैटिंग के लिए काफी मुश्किल थी. बैटिंग के दौरान एक गेंद रोहित के दाएं हाथ पर लगी थी.
  • जानकारी के मुताबिक रोहित की वो चोट गंभीर है और इस वजह से वे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI से बाहर रहने का फैसला कर सकते हैं. ये फैसला कप्तान इंजरी से जल्द से जल्द रिकवर करने के लिए ले सकते हैं.

कौन होगा कप्तान?

  • अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर रहते हैं तो फिर टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. हार्दिक को टी 20 विश्व कप 2024 में भारत का उपकप्तान बनाया गया है.
  • हार्दिक ने पूर्व में टी 20 और वनडे में भारतीय टीम की कमान संभाली है लेकिन अगर पाकिस्तान के खिलाफ वे कप्तानी करते हैं तो विश्व कप में कप्तानी का ये उनका पहला अनुभव होगा.

ये भी पढे़ं- KKR के इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाया कोहराम, न्यूजीलैंड जैसी वर्ल्ड क्लास टीम को घुटने टेकने पर किया मजबूर

विराट के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत?

  • आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत के लिए विराट कोहली आए थे. इस फैसले से तय हो गया था कि विश्व कप में विराट ही रोहित के ओपनिंग पॉर्टनर होंगे.
  • अगर रोहित अगले मैच में नहीं खेलते हैं तो फिर विराट के साथ भारतीय पारी की शुरुआत के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भेजा जाएगा.
  • विराट कोहली को ओपनिंग सौंपे जाने की वजह से जायसवाल आयरलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. वे वॉर्म अप मैच का भी हिस्सा नहीं थे. बतौर ओपनर टी 20 में जायसवाल का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
  • वे 17 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 502 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 33.46 और स्ट्राइक रेट 161.93 रहा है.

ये भी पढे़ें- PM मोदी के शपथ लेने से पहले केविन पीटरसन ने दी जीत की बधाई, लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

Tagged:

IND vs PAK Rohit Sharma yashasvi jaiswal T20 World Cup 2024