फैंस के लिए बुरी खबर! आयरलैंड के खिलाफ चोटिल हुए रोहित शर्मा, जानिए IND vs PAK मैच में खेलेंगे या नहीं
By Mohit Kumar
Published - 13 Jun 2024, 05:55 AM

Table of Contents
IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भारत की 8 विकेटों से शानदार जीत हुई, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फिफ्टी जड़कर 97 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से टीम इंडिया की गिरफ्त में ला दिया। लेकिन इस बीच कप्तान को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। बल्लेबाजी के दौरान रोहित चोटिल हो गए। जिसके बाद सवाल खड़ा होता है कि आखिर रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कप्तान मैदान में उतरेंगे या नहीं?
Rohit Sharma के कंधे पर लगी चोट
- लक्ष्य का पीछा करते हुए 9वें ओवर के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधे पर गेंद लगी।
- जिसके बाद उन्हें असहज देखा गया, राहुल द्रविड़ से कुछ बातचीत के बाद रोहित ने मैदान छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद सवाल उठने लगे कि कप्तान की चोट कितनी गंभीर है।
- हालांकि खुद उन्होंने मैच के बाद साफ किया कि घबराने की कोई बात नहीं है। कंधे में सिर्फ थोड़ा दर्द है। यानि की अब 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए रोहित शर्मा पूरी तरह से तैयार है।
भारत ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत
- न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा।
- टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई आयरलैंड ने सिर्फ 96 रन ही बनाए।
- हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के खाते में 2-2 विकेट आई।
- वहीं बल्लेबाजी की बारी आई तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 37 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की।
- विराट कोहली 1 रन बनाकर ही आउट हो गए। लेकिन ऋषभ पंत ने 30 रन बनाकर अंत में टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार करवाई।
9 जून को IND vs PAK
- इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है।
- सुपर-8 से पहले ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मैच होने वाला है, नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम की पिच को देखकर लगता है कि नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।
- हालांकि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी से टीम इंडिया की उम्मीद बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हो गए रोहित-विराट! VIDEO देख फैंस हो गए इमोशनल
Tagged:
team india T20 World Cup 2024 Rohit Sharma