New Update
Rohit Sharma: टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार खेल दिखाकर अपने कारवां को आगे बढ़ा चुकी है. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को मौका मिला,जबकि कई खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नज़र अंदाज़ किया गया. विश्व कप के लिए रोहित शर्मा ने अपने जिगरी यार को मौका नहीं दिया. जबकि उनकी जगह पर उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया, जिससे उनकी हमेशा तकरार की खबरें आती रहती हैं.
Rohit Sharma ने अपने करीबी दोस्त को किया बाहर
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपने खास दोस्त केएल राहुल(ल KL Rahul)को नज़रअंदाज़ कर दिया था. आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिला था.
- राहुल ने आईपीएल 2024 में खेले गए 14 मैच में 37.14 की औसत के साथ 520 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है.
- इसके अलावा राहुल भारत की ओर से टी-20 विश्व कप 2021 और टी-20 विश्व कप 2022 में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा चुके हैं. अनुभव और हालिया प्रदर्शन में कमाल की बल्लेबाज़ी के बाद भी हिटमैन ने राहुल को विश्व कप से नज़रअंदाज़ कर दिया.
इस खिलाड़ी को दिया मौका
- भारतीय कप्तान ने राहुल की जगह पर संजू सैमसन को मौका दिया है. अब तक विश्व कप 2024 में खेले गए 3 मैच में संजू को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया है.
- लेकिन वे भारतीय स्क्वाड का हिस्सा ज़रूर हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में भी शानदार खेल दिखाया था और अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से विश्व कप के लिए दावेदारी ठोकी थी.
- संजू अपने 10 साल के इंटरनेशल करियर में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. रोहित शर्मा टीम इंडिया में संजू को काफी कम मौके मिलते हैं. दोनों के बीच दुश्मनी की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं.
इस वजह से मिला चांस
- दरअसल राहुल ने आईपीएल 2024 में अपनी धीमी गति की गेंदबाज़ी के साथ खासा निराश किया था. उन्होंने पूरे सीज़न 136.13 के धीमे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
- लेकिन संजू ने आईपीएल में खेले गए 15 मैच में 153.47 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. इस दौरान उन्होंने 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं.
- ऐसे में रोहित ने राहुल की जगह संजू को टी-20 विश्व कप में मौका देना सही समझा. फिलहाल संजू को विश्व कप में अभी भी अपने पहले मैच का इंतज़ार है.