USA के खिलाफ प्लेइंग-XI से इन 3 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे रोहित शर्मा, अब किसी भी हाल में नहीं देंगे वर्ल्ड कप 2024 में मौका  

author-image
Nishant Kumar
New Update
rohit-sharma can drop these 3 players including shivam Dube from playing XI against USA

Rohit Sharma: पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया का अगला शिकार अमेरिका है। भारत और अमेरिका के बीच 12 जून को भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत न्यूयॉर्क के मैदान पर होगी। सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने के लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा। अमेरिका जिस तरह से खेल रहा है, रोहित शर्मा की टीम उसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

इसलिए पूरी संभावना है कि भारत अमेरिका के खिलाफ बिल्कुल वैसी ही प्लेइंग 11 नहीं उतारेगा जैसे पिछले मैच में उतारी थी। बता दें कि पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ दोनों टीमें एक जैसी ही थीं। लेकिन अमेरिका के खिलाफ इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कौन है ये खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं।

अमेरिका के खिलाफ Rohit Sharma की टीम से ये तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

शिवम दुबे

पूरी संभावना है कि शिवम दुबे (Shivam Dube) को अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। आपको बता दें कि शिवम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वाली टीम के लिए 2 मैच खेले। पहला आयरलैंड के खिलाफ दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ। लेकिन दोनों ही मैचों में वह फ्लॉप रहे। आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए। इतने खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है। अगर उनके पिछली 8 पारियों की बात करें तो उन्होंने टी20 फॉर्मेट में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। कुछ रही हैं उनकी 8 इनिंग, जिसमें उन्होंने 0, 0, 21, 18, 07, 14, 0*, 03 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव

शिवम दुबे के अलावा सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को भी अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। आपको बता दें कि सूर्य ने अब तक दो मैच खेले हैं। दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके शानदार प्रदर्शन की जरूरत थी।

लेकिन वह भी फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। तब उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे। इस वजह से उन्हें अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया 11 से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है ।

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। जडेजा टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी सीनियर नहीं है। वह ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से खराब प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ वह जीरो पर आउट हो गए। उन्होंने गेंदबाजी में भी कोई विकेट नहीं लिया।

हालांकि, उन्होंने गेंदबाजी में ज्यादा रन नहीं दिए. 2 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए। आयरलैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. तब उन्होंने 1 ओवर में 7 रन दिए थे। यही वजह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कि टीम से बाहर भेजा जा सकता है

ये भी पढ़ें: सिर्फ 8% चांस को दिल पर ले गई टीम इंडिया, 92 फीसदी जीतने वाली पाकिस्तान को दी पटखनी, ऐसे पलटा मैच का पासा

Rohit Sharma ravindra jadeja Suryakumar Yadav Shivam Dube IND vs USA