New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड को पहले मैच में चारों खाने चीत कर दिया है. भारत को जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 13वें ओवर में हासिल कर लिया. लेकिन, नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क की पिच पर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.
क्योंकि पिच बहुत ही बुरा बर्ताव कर रही थी. गेंद कभी स्टिक होकर तेज आ रही थी तो वहीं अनियमित उछाल से भारतीय बल्लेबाज अपने आप को बचा नहीं पा रहे थे. रोहित-पंत को कोई बार जाकर सीधा शरीर पर लगी. जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाजों को असहज दर्द में देखा गया.
खराब पिच की वजह से Rohit Sharma हुए चोटिल
- टी20 विश्व 2024 में भले ही टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट शिकस्त दें दी हो. लेकिन, नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, में बनीं पिच सवालों के घेरे में आ गई हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं.
- उनके पास बैटिंग की तनकनीक अच्छी है. जिसकी वजह से वह खराब पिच पर रन बना पा रहे थे. रोहित को देखा गया था कि अधिक उठाल के चले ऐज लगने का खतरा काफी थी. जिसकी वजह हिटमैन ढिले हाथ और 45 डिग्री के एंकल से डिफेंट कर रहे थे.
- ताकी स्लिप में कैच आउट होने से बचा जा सके. लेकिन, इस रोहित चोटिल भी हो गए. जोश लिटिल की शॉर्ट पिच गेंद उनके कंधें के नीचे बाजू पर लगी. उन्होंने बिना रिस्क लेते हुए रिटायर्ड हर्टहोने का फैसला किया .
ऋषभ पंत के शरीर पर भी लगी गेंदे
- ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में अच्छी बैटिंग की थी. उन्हें पिच का अंदाजा हो गया था कि यह कि पिच कैसा रिएक्ट करने वाली है.
- पंत आयरलैंड के खिलाफ अच्छी बैटिंग कर रहे थे., लेकिन, उन्हें भी नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रन बनाने में दिक्कत हो रही थी.
- पंत पिच से मिल रहे अंचक उछाल को देखकर हैरत में रह गए. उन्होंने अपने विकेट को बचाने के लिए कई गेंदे शरीर पर भी खाई, एक बार उनके हाथ गेंद जा लकी.
- जिसके बाद फिजियों को मैदान पर उन्हें चेक करने के लिए आना पड़ा.
‘ड्रॉप इन’ पिच पर उठने लगे सवाल
- न्यूयॉर्क की ड्राप इन पिच पर बल्लेबाजी करने बैटर्स के लिए आसान नहीं रहने वाला है. जितना शुरूआत में समझा जा रहा था.
- बल्लेबाजों को इस पिचों को देखने को खुशी हो सकती है. लेकिन, बल्लेबाजों के लिए यह पिच किसी नर्क से कम नहीं है.
- क्योंकि, इन उछाल भरी पिचों बल्लेबाजों के चोटिल होने का खतरा है. यह आयरलैंड और भारत के बीच खेले गए मैच के बाद साफ हो गया है.
- पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी पिच को इस्तेमाल किया जाता है तो शहीन, हारिस, आमिर और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.