कौन सी 4 टीमें जीत सकती हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी, रियान पराग ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 03 Jun 2024, 07:32 AM

Riyan Parag gave a shocking answer to the question which 4 teams can win the t20 World Cup 2024 trop...

Riyan Parag: टी20 विश्व कप 2024 का शुभारंभ हो चुका है. अब तक 3 मैच भी खेले जा चुके हैं. दुनिया की 20 टीमें इस बार हिस्सा लेने ले रही हैं. भारतीय टीम भी अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होगा. विश्व कप को लेकर कई खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस कड़ी में रियान पराग का भी नाम शामिल हो गया है. उन्होंने मेगा इवेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो इस समय चर्चा में है.

Riyan Parag ने वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम पर रखी अपनी राय

  • हाल ही में रियान (Riyan Parag) ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया.
  • हालांकि पराग विश्व कप 2024 के लिए अपनी जगह को भारतीय टीम में सुनश्चित नहीं कर सके. लेकिन जब उनसे टी20 विश्व कप में टॉप 4 टीमों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देने से मना कर दिया.
  • हालांकि उन्होंने जवाब में ये जरूर कहा कि, “ईमानदारी से कहूं तो मैं विश्व कप 2024 नहीं देखना चाहता हूं. मैं बस ये देखूंगा की आखिर में चैंपियन कौन बनता है और मुझे खुशी होगी.”
  • दुनिया के तमाम दिग्गज जहां विश्व कप को लेकर अपनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम की भविष्यवाणी कर रहे हैं. वहीं पराग ने इस सवाल का जवाब देना ज़रूरी नहीं समझा.

शानदार रहा था आईपीएल 2024 सीजन

  • आईपीएल 2024 से पहले रियान पराग (Riyan Parag) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के सर्वाधाकि स्कोर बनाने वाले बल्लेब़ाज बने थे.
  • उन्होंने अपनी फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा और लगभग सभी मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी का परिचय देते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बने.
  • उन्होंने खेले गए 16 मैच की 14 पारियों में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे.

भारतीय टीम में जल्द मिल सकता है Riyan Parag को मौका

  • विश्व कप के बाद टीम इंडिया ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई से होना है.
  • ऐसे में माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में पराग को भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है. वे इस लिस्ट में काफी आगे हैं.

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

Tagged:

team india IPL 2024 T20 World Cup 2024 Riyan Parag