ऋषभ पंत ने ODI वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी, केएल राहुल पर साधा निशाना, कहा- "अगर मैं तो 300 पार रन बनते.."

Published - 09 Jun 2024, 11:06 AM

rishabh-pant-said-if-i-played-in odi world cup 2023 we-bowled-out-whether-150-or-scored-300-runs

Rishabh Pant: ऋषभ पंत पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में नहीं खेले थे। 2022 में हुए भीषण कार हादसे के बाद वे पिछले 14 महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे । इस वजह से वे वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Rishabh Pant ने विश्व कप हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी

  • आपको बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही थी कि भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच जीते थे।
  • लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। इसके साथ ही आईसीसी ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।
  • हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से इस हार पर सवाल किया गया, उनसे पूछा गया कि अगर आप टीम में होते तो क्या भारत जीतता, जिसका पंत ने बेबाकी से जवाब दिया।
  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा- "अगर मैं 2023 विश्व कप फाइनल में खेलता तो हम या तो 150 रन पर आउट हो जाते या 300+ रन बनाते।"

केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का यह बयान भारत की खराब बल्लेबाजी के लिए था।
  • खासकर केएल राहुल की धीमी पारी के लिए, यह तो पता ही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही।
  • साथ ही केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में काफी धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 106 गेंदों पर सिर्फ 66 रन बनाए, जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। टीम इंडिया 50 ओवर में सिर्फ 240 रन ही बना पाई।
  • जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। साथ ही भारत आईसीसी ट्रॉफी हार गया।

पंत का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा

  • हालांकि, भारत के पास एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है।
  • साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। साथ ही उनका प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है।
  • आपको बता दें कि अब तक उन्होंने दो मैच खेले हैं, पहला अभ्यास मैच और दूसरा आयरलैंड के खिलाफ, दोनों ही मैचों में पंत के बल्ले से रन निकले हैं। अभ्यास मैच में उन्होंने 53 रन बनाए थे।
  • आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 37 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में उनसे आगे भी ऐसी ही पारी की उम्मीद रहेगी।

ये भी पढ़ें: पैट कमिंस को ट्रोल करने पर उतारू हुए ऋषभ पंत, खिलाफत में दे दिया ऐसा बयान, लग जाएगी मिर्ची, VIDEO हुई वायरल

Tagged:

team india rishabh pant ODI World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.