ऋषभ पंत की बैटिंग देख रिकी पोंटिंग और श्रीसंत को आई इस महान खिलाड़ी की याद, दे दिया ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ऋषभ पंत की बैटिंग देख रिकी पोंटिंग और श्रीसंत को आई इस महान खिलाड़ी की याद, दे दिया ऐसा बयान

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2024 में 5 जून को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला. इस मैच से ऋषभ पंत इंजरी की वजह से लगभग डेढ़ साल के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे. वापसी मैच में पंत (Rishabh Pant) ने शानदार पारी खेली और 26 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 36 रन बनाए. इस पारी के दौरान पंत ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देख रिकी पोंटिंग और एस श्रीसंत को जेम्स एंडरसन की याद आई.

Rishabh Pant ने खेला अजीबो गरीब शॉट

  • आयरलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर उतरे थे. पंत ने पहली गेंद से ही अटैकिंग रुख अपनाया था.
  • बल्लेबाजी के लिए मुश्किल लग रही पिच पर पंत ने फिल्ड की चारों तरफ शानदार शॉट लगाए इसमें चौके और छक्के भी शामिल थे.
  • पंत ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई उन्होंने रिवर्स स्कूप कर छ्क्का लगाया था. इस शॉट को देख रिकी पोंटिंग श्रीसंत पुराने ख्यालों में खो गए.

रिकी पोंटिंग और श्रीसंत को याद आए एंडरसन

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रिवर्स स्कूप शॉट के लिए काफी लोकप्रिय हैं. अपने करियर में पंत ने कई बड़े गेंदबाजों को ये शॉट खेलकर हैरान किया है.
  • आयरलैंड के खिलाफ जब पंत ने ये शॉट बैरी मकार्थी को लगाया तो पोटिंग (Ricky Ponting) और श्रीसंत (S Sreesanth) को जेम्स एंडरसन याद आ गए.
  • बता दें कि टेस्ट करियर में पंत ने जेम्स एंडरसन (James Anderson) को भी रिवर्स स्कूप कर के छ्क्का लगाया था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: डेविड वॉर्नर को आउट करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोया आपा, सरेआम लात मारकर दिखाई पवेलियन की राह

नई भूमिका में पंत

  • टी 20 विश्व कप 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नई भूमिका में हैं. उन्हें बैटिंग के लिए तूसरे नंबर पर उतारा जा रहा है.
  • साथ ही उनकी बैटिंग देखने से ऐसा लग रहा है कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट की तरफ से खुलकर खेलने की छूट भी मिली हुई है.
  • यही वजह है कि वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर आयरलैंड के खिलाफ उनका आक्रामक अंदाज देखने को मिला है.
  • अगर पंत ऐसे ही बैटिंग करते हैं रहे तो विश्व कप 2024 में न सिर्फ भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी बल्कि चैंपियन बनने की संभावना भी मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें- 19वीं रैंकिंग की टीम के खिलाफ निकली ट्रेविस हेड की हेकड़ी, सिर्फ 12 रन बनाकर हुए ढेर, वर्ल्ड कप में भारत को कर रहे थे ट्रोल

James Anderson Ricky Ponting S. Sreesanth rishabh pant IND vs IRE T20 World Cup 2024