New Update
2 जुन को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज को मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 30 अप्रैल को भारतीय बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी।
इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह दी गई है। लेकिन वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) टीम का एक खिलाड़ी आईपीएल 2024 में आउट ऑफ फ़ॉर्म नजर आया है। इस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने दर्शकों और उनकी टीम को काफी निराश किया है।
T20 World Cup 2024: इस खिलाड़ी से रूठी फॉर्म
- आईपीएल 2024 के पचास से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है। बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूदा सीजन में अपना जलवा बिखरने में कामयाब रहे हैं।
- लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को बहुत निराश किया है। इस बल्लेबाज का बल्ला खामोश रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस फ्लॉप खिलाड़ी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम में जगह दी गई है।
- हालांकि, आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में एंट्री की थी। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि खतरनाक युवा बल्लेबाज रिंकू है।
आईपीएल 2024 में कर रहे हैं संघर्ष
- आईपीएल 2024 में उन्होंने रन बनाने के लिए संघर्ष किया है। वह 11 मैच की 10 पारियों मेउन 18.50 की औसत से 148 रन ही बना पाए हैं। जबकि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने 59.25 की एवरेज से 14 मैच में 474 रन जड़े थे।
- लेकिन आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह की फ्लॉप बल्लेबाजी ने टीम इंडिया की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। दरअसल, उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया में रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है। अगर कोई बल्लेबाज इंजर्ड होता है तो संभावना है कि रिंकू सिंह को मुख्य टीम में जगह मिल जाए।
- ऐसा होता है तो उनकी खराब फ़ॉर्म T20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा और भारतीय टीम के गले का फांस बन जाएगी। क्योंकि निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए टीम को एक धाकड़ बल्लेबाज की जरूरत है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की टीम
- टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
- रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां