टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है. अब तक खेले गए 3 मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम करते हुए सुपर-8 की टिकट कटाई है. अब भारत का सामना अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस में होना है.
लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी को चोट लग गई है, ऐसे में ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. इस खिलाड़ी कौन सा बल्लेबाज़ रिप्लेस कर सकता है, और कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम आइये जानते हैं.
चोटिल हुआ ये अहम खिलाड़ी
- अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सबसे अहम बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हो गए. थ्रो डाउन का सामना करते हुए उन्हें चोट का सामना करना पड़ा है.
- उनके हाथ में चोट लगी थी. लेकिन फीजियो ने उन्हें ट्रीटमेंट दिया. हालांकि सूर्या ने इसके बाद मोर्चा संभाला और बाद में अभ्यास किया. सूर्या की चोट के समय हेड कोच राहुल द्रविड़ भी वहां पर मौजूद थे. उन्हें इस दौरान चिंता में देखा गया था.
- हालांकि अभी तक ऑफिशियल तौर पर SKY की चोट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. ऐसे में उनकी चोट पर कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा. लेकिन, अगर चोट गंभीर हुई तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
T20 World Cup 2024 के मुख्य स्क्वॉड में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- अगर सूर्यकुमार यादव चोटिल होते हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने में असमर्थ रहते हैं तो ऐसी स्थिति में रिकूं सिंह मोर्चा संभाल सकते हैं.
- रिंकू को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. हालांकि सूर्या की चोट के बाद रिंकू को मुख्य स्क्वॉड में मौका मिलने की उम्मीद है. भारत के लिए रिंकू ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 15 मैच में 89 की औसत के साथ 356 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव काफी अहम
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिहाज़ से भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव काफी अहम बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने यूएसए के खिलाफ मुश्किल पिच और दबाव में बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाया था और टीम को जीत दिलाई थी.
- उन्होंने 49 गेंद में 50 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के के अलावा 2 चौके शामिल थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 7 और आयरलैंड के खिलाफ 2 रन बनाए थे. सुपर 8 में भारतीय टीम के लिए सूर्या काफी अहम हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेबस अफ़ग़ानिस्तान, 1 ओवर में कूटे 36 रन, वेस्टइंडीज की 104 रन से धमाकेदार जीत