Richard Kettleborough, ind vs aus, t20 world cup 2024

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ मुकाबले शुरू हो चुके हैं, भारत की टीम गुरुवार 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस ​​मैदान पर भिड़ंत होगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, जिसे सुनकर एक बार सभी भारतीय फैंस का दिल टूटने वाला है। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला, जिसके बारे में जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, आइए आपको बताते हैं?

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया को लगा झटका

  • टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) टूर्नामेंट का रोमांच अब रंगीन मोड़ पर पहुंच गया है।
  • सुपर 8 राउंड में हर मैच के बाद उथल-पुथल मचेगी। यह जानने की उत्सुकता है कि आठ में से कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
  • इन सबके बीच टीम इंडिया को झटका लगा है। दरअसल सुपर 8 मैच के लिए अंपायर की घोषणा कर दी गई है।
  • इस घोषणा के बाद भारतीय फैंस एक बार फिर निराश हो गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सुपर 8 में आमने-सामने होंगे। यह मैच 24 जून को होगा और रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ इस मैच के अंपायर होंगे।

रिचर्ड केटलबोरो भारत के लिए बदकिस्मत

  • रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ दोनों ही विश्व क्रिकेट में बेहतरीन अंपायर के तौर पर जाने जाते हैं।
  • लेकिन इन दोनों में से केटलबोरो का नाम भारत के लिए बदनसीब रहा है। क्योंकि रिचर्ड केटलबोरो और ICC नॉकआउट में टीम इंडिया का खेलना रास नहीं आया है।
  • फैन्स की भाषा में केटलबोरो टीम इंडिया के लिए बदकिस्मत रहे हैं। 2014 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से लेकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक भारत उन नॉकआउट मैचों में हारा है, जिनमें केटलबोरो ने अंपायरिंग की है।

रिचर्ड केटलबोरो ऑस्ट्रेलिया के लिए साबित हुए हैं लकी

  • एक तरफ रिचर्ड केटलबोरो भारत के लिए बदकिस्मत साबित हुए तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए वो लकी साबित हुए।
  • 2015 वर्ल्ड कप में जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, तब केटलबोरो अंपायर थे। इसी विश्व कप में केटलबोरो ने फाइनल में अंपायर की भूमिका निभाई थी और ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था।
  • 2021 टी20 विश्व कप फाइनल में भी ऐसा ही हुआ। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की किस्मत वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल में खुली।
  • इस वजह से केटलबोरो का नाम सुनते ही फैंस की बेचैनी बढ़ गई है। देखना यह है कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 राउंड में किस्मत ऑस्ट्रेलिया का साथ देती है या नहीं।

जानें टीम इंडिया के मैचों में कौन-2 दिग्गज करेंगे अंपायरिंग?

  • 20 जून: अफगानिस्तान बनाम भारत (बारबाडोस) रेफरी: डेविड बून फील्ड अंपायर: रॉडनी टकर और पॉल रीफेल टीवी अंपायर: अलाउद्दीन पालेकर चौथा अंपायर: एलेक्स व्हार्फ
  • 22 जून: भारत बनाम बांग्लादेश (एंटीगुआ) रेफरी: रंजन मदुगले ऑन-फील्ड अंपायर: माइकल गॉफ और एड्रियन होल्डस्टॉक टीवी अंपायर: लैंगटन रुसेरे चौथा अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो
  • 24 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (सेंट लूसिया) रेफरी: जेफ क्रो ऑन-फील्ड अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ टीवी अंपायर: माइकल गॉफ चौथा अंपायर: कुमार धर्मसेना

ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी