Ravindra Jadeja has performed poorly so far in the T20 World Cup 2024.

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अजीत अगरकर ने कई सीनियर और युवा खिलाड़ियों को लेकर टीम इंडिया का ऐलान किया था. कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर चुने गए, जबकि कुछ खिलाड़ी को अनुभव के आधार पर चुना गया. विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने लगातार तीन जीत के बाद अपनी जगह को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया.

लेकिन अब तक खेले गए तीन मैच में एक खिलाड़ी की फॉर्म चिंता का विषय रही है. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने बल्ले से न कोई रन बनाया है और न ही गेंदबाज़ी में इस खिलाड़ी ने कोई विकेट झटका. इसके बाद भी इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में लगातार मौके मिलने की उम्मीद है.

T20 World Cup 2024 में अब तक फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी

  • दरअसल हम रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja)की बात कर रहे हैं, जिनके उपर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने भरोसा जताते हुए टी-20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया था.
  • उन्हें लगातार तीन मुकाबले में अंतिम 11 में मौका मिला. लेकिन रवींद्र जडेजा अपने बल्ले के आलावा गेंदबाज़ी में भी फ्लॉप साबित हुए. उनके बल्ले से अब तक एक भी रन नहीं निकला, जबकि गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कोई विकेट हासिल नहीं किया.

ऐसा रहा प्रदर्शन

  • जडेजा को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में मौका मिला. उन्होंने 1 ओवर गेंदबाज़ी की और 7 रन खर्च कर एक भी विकेट हासिल नहीं किया, जबकि बल्लेबाज़ी करने का मौका उन्हें नहीं मिला.
  • वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनके पास बल्लेबाज़ी करने का पूरा मौका था. लेकिन जड्डू पहली ही गेंद पर गोल्डेन डक हो गए. वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 2 ओवर में 10 रन खर्च कर कोई भी विकेट नहीं झटका.
  • इसके अलावा यूएसए के खिलाफ रोहित ने उनके उपर भरोसा नहीं जताया और उन्हें बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का मौका नहीं मिला. अब तक खेले गए 3 मैच में जडेजा ने एक भी रन नहीं बनाए हैं और न ही कोई सफलता उनके हाथ लगी है.

आईपीएल 2024 में भी किया औसतन प्रदर्शन

  • जडेजा को अनुभव के आधार पर ही विश्व कप में मौका मिला. उन्होंने आईपीएल 2024 में औसतन प्रदर्शन किया.
  • सीएसके की ओर से 14 मैच में जडेजा ने 44.50 की औसत के साथ 267 रनों को अपने नाम किया. जबकि उनकी ओर से खराब गेंदबाज़ी देखी गई. जडेजा ने 14 मैच में केवल 8 विकेट अपनी झोली में डाले.

ये भी पढ़ें: “हम कोई गली के…”, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए शाहीन अफरीदी, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब