T20 World Cup 2024: न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है ये खिलाड़ी, कनाडा के खिलाफ होगा बाहर
T20 World Cup 2024: न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है ये खिलाड़ी, कनाडा के खिलाफ होगा बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अबतक भारत ने 3 मैच खेले हैं, सारे ही मैच टीम इंडिया के पक्ष में ही गए हैं। इसीलिए रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में जो प्लेइंग-XI उतारी थी अबतक उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है। लेकिन अब कनाडा के खिलाफ भारत को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलना है जिसमें रोहित के पास सुपर-8 की दहलीज पर कदम रखने से पहले आखिरी बार बदलाव करने की गुंजाइश है। ऐसे में 15 जून को एक सीनियर खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है जिसने अब तक न तो विकेट चटकाई और न ही रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा इस खिलाड़ी का काटने वाले हैं पत्ता

  • आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ भारत एक सम्पूर्ण टीम नजर आई है।
  • बल्लेबाजी में रोहित-विराट के योगदान को नजरअंदाज कर दिया जाए तो हर खिलाड़ी ने अपना रोल बखूबी निभाया है।
  • लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी लगातार प्लेइंग एलेवन में ऑल राउंडर की हैसियत से खेल रहा है जिसने अभी तक 1 रन नहीं बनाया है साथ ही एक भी विकेट नहीं लिया है।
  • ये सीनियर खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) है। जिन्हें संभवतः रोहित शर्मा कनाडा के खिलाफ मैच में आराम दे सकते हैं।

रवींद्र जडेजा का फ्लॉप प्रदर्शन

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए गेंद और बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) बेहद फीका जा रहा है।
  • आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 1 ओवर ही डाला है। जिसमें उन्होंने विकेट नहीं मिला।
  • बल्लेबाजी का तो मौका ही नहीं आया। फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी जडेजा ने 2 ओवर फेंके इस बार भी विकेट के खाते में इजाफा नहीं हो सका।
  • बल्लेबाजी के लिए आए तो पहली ही गेंद पर लड्डू कैच थमा बैठे। फिर अमेरिका के खिलाफ तो रोहित शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी देना मुनासिब ही नहीं समझा।
  • अबकी अक्षर पटेल को 3 ओवर दिए गए। इससे साफ होता है कि अब रवींद्र जडेजा के बिना भी टीम इंडिया का काम चल सकता है।

T20 World Cup 2024 के बाद टीम में टिकना मुश्किल

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ही नहीं बल्कि इससे पहले से ही रवींद्र जडेजा के टी20 टीम में होने पर सवाल खड़े होते रहे हैं।
  • 69 मैच खेलने के बावजूद उनके खाते में एक भी फिफ्टी नहीं है।
  • विकेट भी सिर्फ 53 ही है। भारत के लिए प्रमुख ऑल राउंडर के रूप में खेलने वाले खिलाड़ी के लिहाज से ये आंकड़े शोभनीय नहीं है। हाल ही में आईपीएल 2024 में भी जड्डु ने कुछ खास नहीं किया था।
  • 14 मैचों में उन्होंने सिर्फ 8 विकेट लिए थे और 267 रन ही बनाए थे। इस प्रदर्शन के आधार पर उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया में टिकना भी मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़ें – ब्रेकिंग: वही हुआ जिसका था डर, टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ये ओपनर बल्लेबाज अचानक पूरे वर्ल्ड कप 2024 से हुआ बाहर