New Update
T20 World Cup 2024: अमेरिकी और वेस्टइंडीज़ में आयोजित हो रहे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों के अलावा जूनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक खेले गए दो मैच में दमदार रहा है. इसके बावजूद टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया है. माना जा रहा है कि एक खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है.
T20 World Cup 2024 के बाद इस खिलाड़ी का संन्यास!
- टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी शामिल किया गया है.
- लेकिन उन्होंने अब तक खेले गए 2 मैच में खासा कमाल नहीं किया है. इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी उनकी ओर से कुछ खास प्रदर्शन देखनो को नहीं मिला.
- जडेजा टी-20 फॉर्मेट में अपनी पारियों से निराश कर रहे हैं. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उनका सिक्का नहीं चल रहा है. अब ऐसा माना जा रहा है कि जडेजा टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं.
ऐसा रहा है जडेजा का हालिया प्रदर्शन
- जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत के लिए अब तक दो मुकाबले खेले हैं, उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में कोई भी विकेट नहीं लिया. जबकि बल्लेबाज़ी में उनको मौका नहीं मिल सका.
- वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने बल्लेबाज़ी में निराश किया. वे अपनी पहली ही गेंद पर गोल्डेन डक पर आउट होकर मोहम्मद आमिर का निशाना बन गए. गेंबाज़ी में भी उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला.
आईपीएल 2024 में भी औसतन प्रदर्शन
- आईपीएल 2023 फाइनल में रवींद्र जडेजा के बल्ले ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ कर सीएसके को चैंपियन बनाया था. लेकिन इस तरह की आक्रमक पारी वे भारत के लिए काफी दिनों से नहीं खेले हैं.
- जडेजा ने आईपीएल 2024 में भी औसतन प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैच में 44.50 की औसत के साथ 267 रनों को अपने नाम किया.
- वहीं गेंदबाजी में उन्होंने केवल 8 विकेट झटके. भारत के लिए आखिरी पांच मैच में रवींद्र जडेजा ने आखिरी पांच पारियों में 75 रन बनाए हैं, जबकि उनके हाथ आखिरी पांच में केवल 3 सफलता हाथ लगी है.
- टी20 में उनकी ओर से अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी वो बल्ले से लगातार निराश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत