Ravindra Jadeja ने बीच टूर्नामेंट में दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान! अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार है. उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत के पास उनका कोई विकल्प नहीं है. लेकिन टी20 क्रिकेट में वे भारत के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत के लिए फ्लॉप खिलाड़ी साबित हो रहे हैं. ऐसे में आने वाले सुपर-8 मैचों को लेकर उन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. पूरी संभावना है कि उन्हें बाहर किया जा सकता है. साथ ही उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Ravindra Jadeja का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जहां उन्होंने न तो बल्लेबाजी में और न ही गेंदबाजी में कोई अच्छा प्रदर्शन किया है.
  • बल्लेबाजी में उन्हें दो मैचों में मौका नहीं मिला. लेकिन उन्हें गेंदबाजी में मौका जरूर मिला लेकिन वे यहां कुछ खास नहीं कर पाए, जबकि उनके उलट अक्षर पटेल ने भी तीन मैच खेले .
  • साथ ही गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन दिखाया. तीनों ही मैचों में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए.
  • साथ ही जब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला तो उन्होंने किफायती बल्लेबाजी करते हुए 20 रनों की बेशकीमती पारी खेली.

अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन

  • अक्षर पटेल का यह प्रदर्शन ऐसे समय देखने को मिल रहा है , जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी खराब फॉर्म में हैं.
  • आपको बता दें कि जडेजा का टी20 क्रिकेट में खराब फॉर्म पहली बार नहीं है. बल्कि टी20 क्रिकेट में उनका फॉर्म काफी समय से ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
  • अगर उनकी पिछली 10 पारियों के आंकड़े देखें तो वे बेहद खराब हैं.
  •   जडेजा के पिछली 10 पारियों के स्कोर देखें तो वे 7, 16, 27, 35, dnb, 19, 4, dnb, 0, dnb हैं. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 5 विकेट लिए हैं.

टी20 फॉर्मेट से बाहर हो सकते हैं रविंद्र जडेजा

  • ऊपर दिए गए आंकड़ों से यह समझा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) फ्लॉप नजर आ रहे हैं, इसलिए संभावना है कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है.
  • सुपर 8 के मुकाबले में उनकी जगह कुलदीप यादव और चहल में से किसी एक को मौका मिल सकता है. ऐसी भी संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जडेजा को हमेशा के लिए टी20 क्रिकेट से बाहर कर दिया जाए
  • हालांकि इसकी संभावना ज्यादा नजर आ रही है. क्योंकि आईसीसी के मेगा इवेंट के बाद युवा खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में तरजीह मिलेगी.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा को अगर जीतना है T20 वर्ल्ड कप 2024 तो इस मैच जिताऊ खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करना होगा शामिल

team india ravindra jadeja T20 World Cup 2024