New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. 15 सदस्यीय टीम के साथ 4 खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग रिजर्व के रुप में रखा गया है. विश्व कप से पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खिलाड़ियों के फॉर्म की टेस्टिंग हो रही है. भारतीय टीम के लिए चिंता की बात ये है कि विश्व कप (T20 World Cup 2024) टीम की घोषणा के बाद स्कवॉड में शामिल 2 खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा है. इन खिलाडियों ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की विश्व कप से पहले चिंता बढ़ दी है.
इन 2 खिलाडियों ने बढ़ाई चिंता
- आईपीएल 2024 में जिन 2 खिलाड़ियों के साधारण प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी है वे हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शिवम दुबे (Shivam Dube).
- आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में जगह दी गई है. लेकिन विश्व कप में चयन के बाद ये खिलाड़ी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- “इनको सपाट पिचों पर ही खेलने की..” पाकिस्तान को हराकर आयलैंड के कप्तान ने कसा तंज, बाबर आजम को लग जाएगी मिर्ची
T20 World Cup 2024 में चयन के बाद प्रदर्शन पर नजर
- टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में जगह मिलने के बाद अगर शिवम दुबे (Shivam Dube) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रदर्शन पर गौर करें तो ये शिवम दुबे जहां फ्लॉप रहे हैं वहीं जडेजा साधारण रहे हैं.
- शिवम दुबे ने विश्व कप में चयन के बाद 3 मैच खेले हैं. 2 में वे शून्य पर आउट हुए हैं जबकि गुजरात के खिलाफ उन्होंने 13 गेंद पर 21 रन बनाए. बात अगर रविंद्र जडेजा की करें तो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उनका ऑलराउंड प्रदर्शन अच्छा रहा था.
- 43 रन बनाने के अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे. लेकिन गुजरात के खिलाफ 2 ओवर में 29 रन लुटाने के बाद वे 10 गेंद में 18 रन बना सके. दोनों की खराब फॉर्म भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ाने वाली है.
विश्व कप में हो सकती है दिक्कत
- शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा को टी 20 विश्व कप 2024 में बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में चुना गया है. संभवत: ये दोनों ही प्लेइंग XI का हिस्सा भी होंगे.
- दुबे और जडेजा पर भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. इन दोनों पर पारी को संवारने और तेज रन बनाने का जिम्मा होगा.
- जिस तरह का फॉर्म इन दोनों ने आईपीएल 2024 में पिछले कुछ मैचों में दिखाया है अगर वैसी ही हालत विश्व कप में भी रही तो फिर भारतीय टीम की परेशानी बढ़ेगी. क्योंकि फिर मध्यक्रम और निचले क्रम को संभालने वाला टीम इंडिया में कोई और खिलाड़ी मौजूद नहीं है.
ये भी पढ़ें- जीत के साथ ही शुभमन गिल के लिए आई बुरी खबर, इस हरकत पर BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, ठोक दिया लाखों का जुर्माना