1 या 2 नहीं बल्कि, वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही ये पूरी टीम रोहित शर्मा को मानती है अपना गुरू, इस खिलाड़ी ने खुलासा कर चौंकाया
Published - 03 Jun 2024, 06:03 AM

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) को टी20 विश्व कप 2024 के लिए प्रबल दावेदारों में एक माना जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम बड़ा करिश्मा कर सकती है. पिछले साल चैंपियन बनने का सपना टीम इंडिया का वनडे विश्व कप में टूट गया था. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने धूल चटा दी थी.
लेकिन, इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की पूरी कोशिश रहेगी की चमतमाती ट्रॉफी को वेस्टइंडीज से भारत लाया जाए. इस बीच एक खिलाड़ी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. जिसमें उसने रोहित को अपना आइडियल मानते हुए उनकी शैली को अपनाने की बात कही है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी और कौन है वो पूरी टीम जो हिटमैन की बैटिंग का मुरीद निकला. आइए जानते हैं...
Rohit Sharma को पूरी टीम मानती है अपना गुरू
- युनाइटेड स्टेट ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरूआत की है. USA ने पहले मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
- जिसमें आरोन जोंस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में नाबाद 94 रन ठोक दिए थे. उनकी इस पारी में 10 छक्के देखने को मिले थे.
- यह अपने आप में इतिहास है कि टी20 विश्व कप के बडे मंच पर किसी नॉन सलामी बल्लेबाज ने अपनी एक पारी में 10 सिक्स लगाए हो.
- आरोन जोंस खेलते अमेरिका के लिए हैं. लेकिन, बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आइकॉन मानते हैं.
- उनका कहना हैं कि वर्ल्ड कप 2024 खेल रही उनकी पूरी टीम रोहित से काफी प्रभावित है. वह उन्हें काफी फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं बल्लेबाजी करते समय रोहित शर्मा की तरह बड़े बड़े हिट्स लगाने का प्रयास करते हैं.
आरोन जोंस ने विस्टफोटक बल्लेबाजी से खींचा ध्यान
- आरोन जोंस ने जब से कनाडा खिलाफ नाबाद 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. तब से लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है आरोन जोंस?
- जोंस के पिता बारबोडास के है. लेकिन उनका जन्म 19 अक्टूबर 1994 को अमेरिका के कवींस में हुआ है.
- जोन्स ने वेस्टइंडीज़ के शाई होप और जेसन होल्डर के साथ और निकोलस पूरन के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला.
- मगर उन्होंने 2018 में अमेरिका के लिए खेलना मन बनाया. जिसमें वह कामयाब भी हुए. जोंस को 2019 में अमेरिका के लिए डेब्यू करने का मौका मिला.
- अब अपनी बल्लेबाजी की चमक टी20 विश्व कप के जरिए पूरी दुनिया में बिखेर रहे हैं.
कुछ ऐसा रहा है करियर
- आरोन जोंस (Aaron Jones) के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने तक 43 वनडे मुकाबले खेल लिए हैं. जिसमें उन्होंने 36.35 की औसत से 1454 रन बना लिए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक निकले. जबकि 25 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 478 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं.
Tagged:
T20 World Cup 2024 america cricket team Aaron Jones Rohit Sharma