Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह नाम का ऐसा ब्रम्हास्त्र मौजूद है जिसे जब जहां जिस फॉर्मेट में इस्तेमाल करो वो विपक्षी टीम घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है. 9 जून को टी 20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 119 रन बनाने वाली भारतीय टीम के फैंस ने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन बुमराह का इरादा कुछ और था.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की आग उगलती गेंदों का जवाब पाकिस्तान के किसी बल्लेबाज के पास नहीं था. भारत 6 रन से इस मैच में विजयी हुआ और बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद बुमराह ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया.
Jasprit Bumrah ने अपने करियर पर क्या कहा?
- पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बुमराह छाए हुए हैं.
- मैच के बाद जब बुमराह से उनके प्रदर्शन पर फैंस की प्रतिक्रिया से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने काफी इमोशनल जवाब दिया.
- बुमराह ने कहा कि 'एक साल पहले यही लोग कह रहे थे कि मैं अब देश के लिए कभी नहीं खेल पाउंगा. अब प्रश्न बदल चुका है.' बुमराह ने इंजरी के समय ट्रोल करने वाले फैंस के लिए ये बयान दिया है.
एक साल तक इंजरी से रहे दूर
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमर की समस्या से लंबे समय से परेशान रहे थे. एशिया कप 2022 से पहले उनकी कमर की समस्या काफी बढ़ गई थी इस वजह से वे एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे.
- वे एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2022, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैचों में नहीं खेले थे.
- इस दौरान माना जा रहा था कि अब बुमराह अगर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते भी हैं तो उनका प्रदर्शन पहले की तरह नहीं होगा. लेकिन बुमराह ने सभी को गलत साबित किया है.
- 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में वापसी करने के बाद उन्होंने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है. वनडे विश्व कप 2023, आईपीएल 2024 और अब टी 20 विश्व कप 2024 में उन्हें खेलने विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंजर्ड हुआ ये खूंखार भारतीय गेंदबाज, टीम से बाहर होने का मंडराया खतरा
लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी 20 विश्व कप 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार गेंदबाजी की.
- उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर बाबर, रिजवान और इफ्तिखार के अहम विकेट लेकर भारत की जीत में यादगार रोल निभाया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
- बुमराह मौजूदा भारतीय टीम की सबसे मजबूत कड़ी हैं. भारत अगर विश्व कप 2024 जीतता है तो उसमें उनकी भूमिका अहम रहने वाली है.
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ ऐतिहासिक उलटफेर, सुपर- 8 से बाहर हुई ये 4 बड़ी टीमें, पाकिस्तान का नाम भी शामिल