IND vs PAK: आईपीएल 2024 के तुरंत बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलना है. 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में ये मेगा इवेंट खेला जाएगा. भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. वहीं 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत अपने सबसे बड़े विरोधी टीम पाकिस्तान से भिड़ेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच को लेकर पड़ोसी देश ने बयानबाजी शुरू कर दी है. उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ जहर उगला है. इस बार पाकिस्तान के आर्मी जनरल ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुन भारतीय फैंस का खून खौल उठेगा. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?
IND vs PAK मैच को लेकर पाक जनरल ने टीम इंडिया पर उगला जहर
- मालूम हो कि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान सेना के साथ काकुल में प्रशिक्षण किया .
- 15 दिनों तक चलने वाले इस आर्मी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन खिलाड़ियों कि फिटनेस को बेहतर करना है. ताकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार के लिए किया जा सके.
- फिटनेस कैम्प खत्म करने बाद पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कैप्टन बाबर आजम को बधाई दी.
- उन्होंने उनसे टीम इंडिया के खिलाफ (IND vs PAK) मैच को लेकर भी बात की. उन्होंने इस दौरान भारत से हर हाल में मैच जीतने के लिए कहा.
भारत से न हारना- पाकिस्तान आर्मी जनरल
- भारत के खिलाफ (IND vs PAK) मैच को लेकर आसिम मुनीर ने बाबर आजम से कहा, 'जिस मर्जी टीम से हार जाना टी20 वर्ल्ड कप में लेकिन इंडिया से ना हारना'.
- आपको बता दें कि पाकिस्तान आर्मी जनरल का दिया गया बयान इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
- ज्ञात हो अक्सर जब भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट शुरू होता है तो पाकिस्तान की ओर से ऐसे बेतुके और हास्यास्पद बयान सामने आते रहते हैं.
- पिछले साल एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान भी पड़ोसी देशों ने इसी तरह के बयान दिए थे.
- लेकिन इन बयानों का टीम इंडिया पर कोई असर नहीं हुआ था. क्योंकि दोनों ही ईवेंट में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले इस तरह के विवादित बयान से हलचल मचना तय है.
भारत के सामने पाकिस्तान का आईसीसी टूर्नामेंट में रहा है बुरा रिकॉर्ड
- गौरतलब है कि आईसीसी इवेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मुकाबलों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
- टीम इंडिया मेगा इवेंट में सिर्फ एक बार पाकिस्तान के खिलाफ हारी है, जबकि बाकी सभी मैचों में नीली जर्सी वाले खिलाड़ियों का दबदबा हरी जर्सी वाले खिलाड़ियों पर रहा है.
- बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
- इस मैच के अलावा आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत ने अब तक पाकिस्तान पर जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: “मैंने अब सीख लिया है..” टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह को लेकर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान