"आज ही लाहौर की फ्लाइट पकड़ लो", 18वीं रैंक की USA ने पाकिस्तान को चटाई धूल, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

author-image
Mohit Kumar
New Update
USA vs PAK: "आज ही लाहौर की फ्लाइट पकड़ लो", 18वीं रैंक की USA ने पाकिस्तान को चटाई धूल, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

USA vs PAK: पिछले टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाबवे तो इस साल अमेरिका... पाकिस्तान के लिए ये दोनों टीमें किसी बुरी सपने से कम नहीं है। टी20 विश्वकप 2024 का आगाज करने आई आई पाक टीम के अरमान तो 18वीं रैंक की टीम ने पहले ही मैच में ठंडे कर दिए। पहले तो बाबर की सेना को 159 पर रोका। जीता हुआ मुकाबला भले ही टाई हुआ, लेकिन सुपर ओवर में पता चल ही गया कि दम किसमें कितना है। पाकिस्तान को मिली हार पर भारतीय फैंस भी मजे लेने से पीछे नहीं हटे। जिसके चलते सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हुई।

पाकिस्तान की हवा हुई टाइट

  • टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान को शुरुआत में ही अमेरिका के गेंदबाजों ने तगड़ा झटका दे दिया था। मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान और फखर जमान क्रमश: 9,3 और 11 रन ही बना पाए।
  • इस दौरान तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवेल्कर आग उगल रहे थे। उन्होंने ही पहले ओवर में मोहम्मद रिजवान को चलता कर दिया था।
  • इसके बाद शादाब खान ने 25 गेंदों में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाक की मुकाबले में वापसी करवाई।
  • लेकिन 13वें ओवर में उनके आउट होते ही सब कुछ बदल कर रख दिया। नोशतुष केलिनगे ने चौथी और 5वीं गेंद पर क्रमश: शादाब खान और आजम खान को चलता कर दिया दूसरे छोर से बाबर आजम लगातार संघर्ष कर रहे थे।
  • उन्होंने 43 गेंदों का सामना करने के बावजूड़ सिर्फ 44 रन का ही योगदान दिया। जिसके चलते पाकिस्तान 20 ओवर खेलने के बावजूद 159 रन ही बना पाया।

USA vs PAK: मुकाबला हुआ टाई

  • 160 रन के जवाब में अमेरिका की ओर से संभली हुई शुरुआत की गई। कप्तान मोनांक पटेल और स्टीवन टेलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।
  • इसके लिए उन्होंने 5 ओवर का सहारा लिया। मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी बेरंग नजर आई। आमिर ने पहले ही ओवर में 3 वाइड डाली।
  • नसीम शाह ने इन सबके बीच 6वें ओवर की पहली गेंद पर टेलर को आउट किया। लेकिन इसके बाद भी अमेरिका की टीम टस से मस नहीं हुई।
  • पटेल को एंडरिस गौस का साथ मिला दोनों ने 68 रन की साझेदारी की और अमेरिका को जीत के करीब पहुंचाया।
  • लेकिन अंत में पारी डगमगाई, आरोन जोन्स और नीतीश कुमार के होते हुए मामला 2 ओवर में 21 रन तक पहुंच गया।
  • 19वें ओवर में 6 रन आए, लेकिन 20वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों में 1 छक्का और चौका आया जिसके चलते मुकाबला सुपर ओवर तक गया।

USA vs PAK: ऐसे जीता USA

सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर के द्वारा 8 रन अतिरिक्त दिए गए तो अमेरिकी बल्लेबाजों ने 10 रन बल्ले से बनाए। कुल मिलाकर पाकिस्तान को 19 रन का लक्ष्य मिला। शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और फखर जमान के होते हुए पाक ये रन नहीं बना पाया। क्योंकि सौरभ नेत्रवल्कर ने 4 गेंदों में 14 रन का बचाव कर लिया।

USA vs PAK: यहां देखें फैंस के रिएक्शन -

To those who are watching Pak vs Usa rn:#PakvsUSA pic.twitter.com/lGB8qWmXOJ

— Saeed Aakib Shah 𝕏 (@DrDisHonour) June 6, 2024

यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर, USA ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को किया ढेर, जीत में चमके 2 भारतीय शेर

babar azam T20 World Cup 2024 USA vs PAK