IND vs PAK: भारत के खिलाफ ये फ्लॉप खिलाड़ी होगा बाहर, विश्व चैंपियन बनाने वाले की बाबर कराएंगे वापसी, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
pakistan predicted playing eleven against India in IND vs PAK T20 World cup 2024 game

IND vs PAK: विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का आगाज़ एक बेहद ही शर्मनाक हार के साथ हुआ. पाकिस्तान को यूएसए के सामने सुपर ओवर के मुकाबले में 5 रनों से पीछे रहना पड़ा. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने दोनों ही विभागों में खराब प्रदर्शन किया. लेकिन भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान वापसी करना चाहेगा.

माना जा रहा है कि कप्तान बाबर आज़म अपनी प्लेइंग इलेवन में भारत के खिलाफ एक फ्लॉप खिलाड़ी का पत्ता काट सकते हैं और उनकी जगह पर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले खिलाड़ी की वापसी करा सकते हैं. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 9 जून को नासाऊ काउंटी स्टेडियम न्यू यॉर्क में खेला जाना है.

IND vs PAK: सलामी जोड़ी में बाबर और रिज़वान

  • भारत के खिलाफ बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में होंगे. पिछले कई वर्षों से दोनों पाक के लिए टी-20 में ओपन कर रहे हैं.
  • यूएसए के खिलाफ भी दोनों ने पारी की शुरुआत की थी. लेकिन खासा कमाल नहीं कर सके थे. रिज़वान ने 8 गेंद में 9 रनों की पारी खेली थी.
  • जबकि बाबर ने धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए 43 गेंद में 44 रन बनाए थे. हालांकि एक बार फिर दोनों भारत के खिलाफ मोर्चा संभाल सकते हैं.

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • तीसरे नंबर पर उस्मान खान बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. टी-20 में उनका आंकड़ा शानदा रहा है. पीएसएल 2024 में उन्होंने 100 से अधिक औसत के साथ रन बनाए थे. वहीं नंबर 4 पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ फखर ज़मान मोर्चा संभाल सकते हैं.
  • उनका भी टी-20 में शानदार आंकड़ा रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 89 टी-20 मैच में 1826 रनों को अपने नाम किया है.
  • वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में इमाद वसीम मोर्चां संभाल सकते हैं. इमाद को आज़म खान की जगह पर मौका दिया जा सकता है.
  • आज़म ने अपने हालिया प्रदर्शन से निराश किया है. इमाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2027 जीताने में अहन रोल प्ले कर चुके हैं.
  • उनकी आखिरी पांच टी-20 पारियां 0,0,11,18 और 30 रन हैं. इसके अलाव शादाब खान को एक फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में रखा जा सकता है. उन्होंने यूएसए के खिलाफ भी 25 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को मुश्किल परिस्थति से निकाला था

IND vs PAK: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम शामिल

  • स्पिन गेंदबाजी का ज़िम्मा इमाद वसीम के अलावा शादाब खान के कंधो पर रहेगा. न्यू यॉर्क कि पिच पर स्पिनरों को खासा मदद मिलने वाली है.
  • ऐसे में वसीम और शादाब अपनी गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाल सकते हैं. तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ मोर्चा संभाल सकते हैं.
  • आमिर ने यूएसए के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन खर्च कर 1 विकेट लिया था. वहीं नसीम और रऊफ को भी 1-1 सफलता मिली थी.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ.

ये भी पढ़ें: 25 से कम उम्र वाले इन 3 खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, रोहित-विराट ने खाई थी जगह

babar azam IND vs PAK Azam Khan Imad Wasim T20 World Cup 2024