"उल्टे पैर तुरंत वापस पाकिस्तान लौटो..", वसीम अकरम का बाबर आजम पर फूटा गुस्सा, सरेआम लगाई लताड़
Published - 11 Jun 2024, 09:23 AM

Table of Contents
Wasim Akram: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. ग्रुप स्टेज में अमेरिका से पहला मैच हारने वाली पाकिस्तान की टीम भारत के लिए जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस में जहां घोर निराशा है वहीं पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. टीम के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम की सार्वजनिक रुप से आलोचना की है.
Wasim Akram ने लगाई लताड़
- क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले वसीम अकरम (Wasim Akram) पाकिस्तान टीम को भारत मिली हार के बाद काफी गुस्से में नजर आए.
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम को किसी दुश्मन की जरुरत नहीं है. वे अपने दुश्मन खुद हैं. अकरम ने कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका से तुरंत स्वेदश लौट जाना चाहिए. वे यहां रहने और विश्व कप खेलने के लायक नहीं हैं.
10 साल के अनुभव के बाद भी ये हाल
- वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भारत के खिलाफ मिली हार का कसूरवार बताया. अकरम रिजवान पर कुछ ज्यादा आक्रामक नजर आए.
- उन्होंने कहा, "रिजवान 10 साल से खेल रहा है लेकिन उसमें गेम सेंस नाम की चीज ही नहीं है. क्या अब हम बताएंगे कि मैच के दौरान कब और कैसे खेलना है या कोच बताएगा.
- क्या मैं उससे कहूँगा कि बुमराह का एक ओवर ठीक से सिंगल डबल लेकर निकाल दो, वो विकेट लेने आया है. आप दूसरे गेंदबाजों को नहीं मार रहे और विपक्षी टीम की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को मारने चले हैं. ये कहां कि गेम सेंस है.
- 10 ओवर के बाद आपने चौका ही नहीं मारा. कोशिश भी नहीं की. हम 120 चेज़ नहीं कर सके. अब शर्मिंदगी हो रही है. मैं पाकिस्तानी होने के नाते चाहता हूँ कि ये टीम वतन वापस लौट जाए. हद हो गई है."
ये भी पढ़ें- USA के खिलाफ विराट कोहली का कटा पत्ता, अचानक रोहित ने कर दी छुट्टी, अब ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
विश्व कप से बाहर होने का खतरा
- पाकिस्तान टीम विश्व कप में अमेरिका और भारत के खिलाफ अपने 2 मैच गंवा चुकी है. उसके अगले 2 मैच कनाडा और आयरलैंड के साथ हैं. पाकिस्तान के सामने क्रिकेट में ये दोनों टीमें कहीं नहीं टिकती.
- जिस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तान का हाल के दिनों में रहा है उसे देखते हुए अगर इन दोनों टीमों में से कोई एक हरा भी दे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. आयरलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को हराया भी था.
- अगर पाकिस्तान आयरलैंड या कनाडा किसी भी एक टीम से हारा तो टी 20 विश्व कप 2024 से बाहर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद हफीज ने खोला काला चिट्ठा, इन 2 खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच डील का लगाया आरोप
Tagged:
babar azam T20 World Cup 2024 Wasim Akram Pakistan Cricket Team