T20 World Cup 2024: जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सिर्फ 3 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी का प्रदर्शन निराश करता है. रोहित शर्मा हो, यशस्वी जायसवाल हों, हार्दिक पांड्या हों, रवींद्र जडेजा हों या फिर मोहम्मद सिराज.
इन सभी ने आईपीएल 2024 में बेहद साधारण प्रदर्शन किया है. इसलिए विश्व कप (T20 World Cup 2024) में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद बोमानी लगती है. 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है और विश्व कप में भी इन्हीं खिलाड़ियों से उम्मीद है. आईए आपको बताते हैं कि कौन हैं ये 3 खिलाड़ी...
विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में असाधारण बल्लेबाजी की है. इस सीजन में विराट 13 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 661 रन बना चुके हैं और औरेंज कैप होल्डर हैं. विराट का फॉर्म में होना है विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए अच्छा है. कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमें अकेले दम टीम को आगे लेकर चलने की क्षमता है. आईपीएल में वे शानदार रहे हैं. स्ट्राइक रेट के मुद्दे को भी उन्होंने खत्म कर दिया है. विश्व कप (T20 World Cup 2024) में बल्लेबाजी में विराट ही भारतीय टीम के खेवनहार होंगे और उम्मीद है कि वे आईपीएल वाले प्रदर्शन को दोहराएंगे.
कुलदीप यादव
भारतीय टीम के किसी स्पिनर ने हर फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से चौंकाया है तो उसका नाम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) है. कुलदीप अपनी घूमती गेंदों से अकेले दम विपक्षी टीम को नचाने में सक्षम हैं और एशिया कप, विश्व कप, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल 2024 में भी ऐसा ही कर रहे हैं.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 11 मैचों में 16 विकेट ले चुके कुलदीप यादव टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत की बड़ी उम्मीद हैं. वेस्टइंडीज की घूमती पिचों पर वे कमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- विल जैक्स को रिप्लेस करेगा 400 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, CSK के खिलाफ फाफ डुप्लेसिस इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव
जसप्रीत बुमराह
ईस्ट और वेस्ट बुमराह इज द बेस्ट. फॉर्मेट कोई हो, मैच अंतराष्ट्रीय हो या फिर आईपीएल. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पार पाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल काम है. आईपीएल 2024 में जहां सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है वहीं जसप्रीत बेहद किफायती साबित हुए हैं.
13 मैचों में 6.48 की इकोनॉमी से 20 विकेट लेकर बुमराह दूसरे नंबर पर है. केकेआर के खिलाफ उन्हें एक मैच और खेलना है. इसलिए उनके पास औरेंज कैप जीतने का मौका है. आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: RCB छोड़ 5 बार की चैंपियन टीम में जाने वाले हैं दिनेश कार्तिक, कप्तान के साथ बातचीत हुई लीक