भारत-पाकिस्तान मैच पर मोहम्मद रिजवान ने किया बड़ा खुलासा, बोले- शॉपिंग के दौरान दुकानदार नहीं लिये थे पैसे

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारत-पाकिस्तान मैच पर मोहम्मद रिजवान ने किया बड़ा खुलासा, बोले- शॉपिंग के दौरान दुकानदार नहीं लिये थे पैसे

Mohammad Rizwan: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होना है. हर बार की तरह इस बार भी भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उत्साह और रोमांच का माहौल है. इस मैच में पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बड़ा बयान दिया है.

Mohammad Rizwan का बड़ा बयान

  • टी 20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बड़ा बयान दिया है.
  • रिजवान ने अपने बयान में टी 20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान की भारत पर जीत को याद किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि रमीज राजा ने कहा था कि आप विश्व कप जीते या न जीते लेकिन भारत को विश्व कप में हराएं.
  • पाकिस्तान ने कभी विश्व कप में भारत को नहीं हराया था. इसलिए 2021 में भारत पर पाकिस्तान की जीत ने खिलाड़ियों की जिंदगी बदल दी.

लोग पैसे नहीं लेते थे

  • मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कहा कि टी 20 विश्व कप में भारत पर हमारी जीत से पाकिस्तान में लोग काफी खुश थे.
  • "हमें उस जीत के बाद कितना प्यार और सम्मान मिला उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उस जीत के बाद जब भी हम शाॉपिंग करने जाते थे दुकानदार हमसे पैसे नहीं लेते थे.
  • इसलिए मैंने कुछ समय तक शॉपिंग करना ही छोड़ दिया था. कई घरों में आज भी उस मैच को लोग देख रहे होते हैं."

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेलेंगी ये 2 टीमे, वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी

कैसा रहा था वो मैच?

  • टी 20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे.
  • विराट कोहली ने 7, ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए थे. शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 31 रन देकर केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के 3 अहम विकेट लिए थे.
  • 152 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 17.5 ओवर में हासिल कर लिया था. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 55 गेंद पर 3 छ्क्के और 6 चौके लगाते हुए नाबाद 79 और बाबर आजम ने 52 गेंद पर 2 छक्के और 6 चौके लगाते हुए नाबाद 68 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली या जोस बटलर? टी 20 विश्व कप 2024 में कौन लगाएगा रनों का अंबार, इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी

Mohammad Rizwan IND vs PAK T20 World Cup 2024