ऑफिस से छुट्टी लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने आया है ये खिलाड़ी, टीम को चैंपियन बनाने के लिए कर रहा है ताबड़तोड़ गेंदबाजी

author-image
Nishant Kumar
New Update
saurabh netravalkar, t20 world cup 2024 ,

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने वाले हैं। 18 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के बाद टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो जाएंगे। फिर सुपर 8 की जंग शुरू होगी, जहां 8 टीमें दो ग्रुप में रहकर आपस में भिड़ती नजर आएंगी। इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जो अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने आया है। अब तक खेले गए मैचों में इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

इस खिलाड़ी ने T20 World Cup 2024 के लिए ऑफिस से मांगी छुट्टी

  • दरअसल, जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के सौरभ नेत्रवक्लर हैं।
  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अमेरिका की टीम ने बेहद शानदार खेल दिखाया था।
  • पहले तो उन्होंने पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीम को हराया। फिर भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
  • इन दोनों ही मैचों में अमेरिका के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने किया।
  • उन्होंने अपनी टीम को सुपर 8 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। किसी को विश्वास नहीं था कि अमेरिका सुपर 8 में पहुंच पाएगी।
  • सौरभ खुद भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि उनकी टीम अगले दौर में पहुंच पाएगी। क्योंकि उन्होंने अपने ऑफिस से सिर्फ ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए छुट्टी मांगी थी। लेकिन उन्होंने अपनी छुट्टी बढ़ा दी है।

सौरभ नेत्रवलकर ने छुट्टी मिलने के बाद की ऑफिस की तारीफ

  • बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर पेशे से इंजीनियर हैं और लिंक्डइन के मुताबिक नेत्रवलकर ऑरेकल कंपनी में काम करते हैं।
  • पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद ऑरेकल कंपनी ने अपने अमेरिकी क्रिकेटर को बधाई दी।
  • उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 ) खेलने के लिए अपने ऑफिस से छुट्टी मांगी थी।
  • यह छुट्टी सिर्फ ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए थी। लेकिन अब उन्होंने इस छुट्टी को बढ़ा दिया है। नेत्रवलकर ने खुद बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
  • उन्होंने कहा- "मैंने अपने ऑफिस में  सूचित कर दिया है कि सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने के बाद मैं कुछ और समय के लिए छुट्टी पर रहूंगा। अब मेरा पूरा कार्यालय खेल देख रहा है, वे सभी बहुत सहायक रहे हैं।"

सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार प्रदर्शन किया

  • गौरतलब है कि सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024 ) में तीन मैच खेले।
  • उन्होंने तीन मैचों में 4 विकेट लिए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए। फिर उन्होंने भारत के खिलाफ दो विकेट लिए।
  • ये दोनों विकेट भारत के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के थे। इन दोनों का विकेट लेना एक बाएं हाथ के गेंदबाज के लिए बहुत शानदार था।
  • ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले मैचों में अमेरिका को सौरभ से सुपर 8 के मैचों में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी, ताकि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर सके।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच बुरी तरह टूटे हार्दिक पांड्या, इमोशनल पोस्ट कर फैंस को भी रूलाया

T20 World Cup 2024 USA Cricket Team saurabh netravalkar