भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर ओमान ने बनाई T20 World Cup 2024 की टीम, इन 5 भारतीयों को किया स्क्वॉड में शामिल
Published - 02 May 2024, 10:23 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2023 के रोमांच के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 से 29 जून तक खेला जाएगा. आईसीसी के इस आयोजन की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेंगे. भारत समेत लगभग सभी 20 टीमों ने जून में होने वाले मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है.
इसी कड़ी में पहली बार कोई आईसीसी इवेंट खेल रही ओमान टीम ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ओमान क्रिकेट बोर्ड ने आकिब इलियास के नेतृत्व में टीम का चयन किया है. इस दौरान हैरान करने वाली बात ये है कि टीम में पांच भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है. जबकि इससे ज्यादा पाकिस्तानी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं. यानी ये कहा जा सकता है कि ओमान ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर अपनी 15 सदस्यीय टीम बनाई है. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये टीम.
ओमान ने T20 World Cup 2024 के लिए पांच भारतीयों को दी टीम में जगह
- ओमान ने आकिब इलियास के नेतृत्व में अपनी विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम में 19 खिलाड़ियों को शामिल किया है.
- आपको बता दें कि 15 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में चुना गया है, जबकि 4 को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना गया है.
- अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ओमान ने कुल पांच भारतीयों को अपनी टीम में चुना है,
- जबकि रिजर्व में शामिल 3 खिलाड़ी भी भारतीय हैं. वहीं मुख्य टीम में शामिल भारतीयों के नाम प्रजापति कश्यप, प्रतीक अठावले, अयान खान (इंडियन), शोएब खान है.
View this post on Instagram
ओमान टीम में 7 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी मिली जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ओमान ने 15 सदस्यीय दल में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी शामिल है. इनमें कप्तान आकिब इलियास से लेकर जीशान मकसूद, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी (विकेटकीपर), मेहरान खान, बिलाल खान, फैयाज बट का नाम शामिल है. भारती और पाकिस्तानी खिलाड़ी मिलकर इस मेगा इवेंट में ओमान के लिए विश्व कप खेलेंगे.
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
- ओमान रिजर्व खिलाड़ियों में समय श्रीवास्तव और जतिंदर सिंह, जय ओडेद्रा और सूफियान महमूद को शामिल किया गया है.
- इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों पर नजर डालें तो मेगा इवेंट (T20 World Cup 2024) में बॉलिंग लाइनअप की कमान एक बार फिर बाएं हाथ के यॉर्कर एक्सपर्ट बिलाल खान के कंधों पर होगी.
- वहीं तेज आक्रमण में कलीमुल्लाह और फैयाज बट जैसे खिलाड़ी बिलाल खान का साथ देते नजर आएंगे.
- साथ ही स्पिन यूनिट का नेतृत्व बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर शकील अहमद करेंगे, जो टीम में नए खिलाड़ी के रूप में आए हैं
- वहीं बल्लेबाजी में कश्यप प्रजापति और नसीम खुशी की जोड़ी का दारोमदार आकिब जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगा.
ओमान की टीम पहले मैच कब
- आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ओमान की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है.
- वह 3 जून से नामीबिया के खिलाफ खेलकर अपने वर्ल्ड कप की शुरुआत करेगी.
- लेकिन उन्हें कड़ी टक्कर 5 जून को मिलेगी, जब उनका सामना वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.
T20 World Cup 2024 के लिए ओमान की टीम
आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी (विकेटकीपर), मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, खालिद कैल.
रिजर्व खिलाड़ी: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफियान महमूद, जय ओडेद्रा
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए पहली बार टीम इंडिया में मिली जगह, तो संजू सैमसन ने पहला रिएक्शन देकर जीता दिल
Tagged:
T20 World Cup 2024 Oman team Aqib Ilyas Oman National Cricket Team