NED vs NEP: नीदरलैंड के सामने नेपाल ने रगड़ी नाक, अपने पहले ही मैच में नेपाली टीम को 6 विकेट से मिली शर्मनाक हार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Netherlands beat nepal by 6 wickets in ire-vs-nep t20 world cup 2024 match 7

IRE vs NEP: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 7वां मुकाबला नीदरलैंड और नेपाल (IRE vs NEP) के बीच 4 जून को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जो कि उनके लिए फायेमंद भी साबित हुआ. क्योंकि, नेपाल की जैसे तैसे 10 विकेट खोकर 109 रन बनाने में सफल रही. जवाब में आयरलैंड ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुसकसान पर 8 गेंद शेष रहते ही आसानी से हासिल कर लिया.

NED vs NEP: आयरलैंड ने नेपाल को 6 विकेटों से दी शिकस्त

  • बुधवार को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडिय में नीदरलैंड और नेपाल (IRE vs NEP) के बीच के मैच खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड ने नेपाल को 6 विकेटों से आसानी से हरा दिया.
  • पारी की शुरूआत करने आए माइकल लेविट कुछ खास नहीं कर सके और 3 गेंदों में 1 रन ही बना सके.
  • लेकिन, उनके जोड़ीदार मैक्स ओ'डॉडव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 48 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली.
  • विक्रमजीत सिंह ने 22 और सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने 14 रनों का सहयोग दिया. इनके आलावा बास डे लीडे 11 रन बनाकर नाबाद लौटे
  • इसी के साथ आयरलैंड ने इस मैच को बिना किसी परेशानी से आसानी से जीत लिया.

NED vs NEP: नीदरलैंड की जीत के हीरो 21 साल के टिम प्रिंगल बने

  • नीदरलैंड की टीम ने पिछले कुछ सालों में अच्छा क्रिकेट खेला है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में कोई भी टीम हल्के में नहीं लेना चाहेंगी.
  • नेपाल के खिलाफ नीदरलैंड की जीत के हीरो 21 साल के ऑलराउंडर टिम प्रिंगल (Tim Pringle) रहे. जिन्होंने किफायती गेंदबाजी की
  • प्रिंगल ने अपनी फिरकी जा जादू दिखाते हुए 4 ओवरों में मात्र 20 रन दिए. इस दौरान उन्होंने 3 बड़े विकेट भी अपने खाते में जोड़े.
  • जिसके लिए मैच के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

NED vs NEP: नेपाल एक बार अपने फैंस का तोड़ा दिल

  • नेपाल में क्रिकेट प्रेमियों का भारी तादाद है. उनके समर्थकों अपनी टीम से बड़ी उम्मीदें कि वह भले फाइनल का सफर तय ना कर सके तो कम से कम लीग मैचों में विपक्षी टीमों को टफ टाइम तो दे.
  • लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ नेपाल क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ने बॉलिंग बैटिंग मे साधारण प्रदर्शन किया.
  • कप्तान रोहित पौडेल के अलावा कोई भी बल्लेबाड डबल डिजिट में रन नहीं बना पाया रोहित ने सर्वाधिकक 35 रनों की पारी खेली.
  • उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकंड़ा नहीं छू पाया जो कि एक शर्मनाक बात है.
  • गेंदबाजी में भी कुछ खास दमखम नहीं देखने को मिला,अबिनाश बोहरा और दीपेन्द्र सिंह ऐरी 1-1 विकेट लेने में नहीं सफल रहे.

यह भी पढ़े: आयरलैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI, विराट कोहली को इस नंबर पर बैटिंग करने की सलाह

Max Odowd Logan van Beek T20 World Cup 2024 IRE vs NEP 2024 Tim Pringle