Naveen Ul Haq shared emotional story on social media after defeating Australia in world cup 2024

Naveen Ul Haq: टी-20 विश्व कप 2024 का सुपर 8 राउंड काफी रोमांचक होते जा रहा है. ग्रुप A में 22 जून को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आमने सामने उतरीं. इस मैच में अफगान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों  से पराजित कर दिया. टी-20 विश्व कप में पहली बार अफगान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

कंगारुओं को रौंदने के बाद अफगान के सभी खिलाड़ियों ने जश्न मनाया. टीम के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक ने जीतने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक स्टोरी साझा की, जिससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिर्ची ज़रूर लगेगी.

Naveen Ul Haq की स्टोरी वायरल

  • ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व विजेता टीम को हराना अफगान के लिए बहुत बड़ी उपल्बधि है. अफगान ने इस मुकाबले को जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने की भी अपनी उम्मीदों को ज़िंदा कर दिया है.
  • मैच के बाद नवीन उल हक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया, उन्होंने दो तस्वीर को साझा किया.
  • पहली तस्वीर में उन्होंने टीम के सपोर्ट करने वाले फैन की तदाद को काफी कम बताया. दूसरी तस्वीर में जीत के बाद मुबारकबाद देने वाले फैंस की संख्या ज्यादा बताई.
  • नवीन की ये बात ऑस्ट्रेलियाई टीम को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी. उन्होंने इस तस्वीर के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है कि कम सपोर्ट के बिना भी बड़ी टीम को हराया जा सकता है, बस आपके हौसले बुलंद होने चाहिए.

नवीन उल हक का शानदार प्रदर्शन

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवीन उल हक (Naveen Ul Haq)का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर अपना शिकंजा बनाए रखा.
  • नवीन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 20 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना लिया. उन्होंने ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे मुख्य बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर के बाद 148/6 रन बनाए थे. रहमान उल्लाह गुरबाज़ ने 49 गेंद में 60 रन बनाए. जबकि इब्राहिम ज़ारदान ने 48 गेंद में 51 रनों की पारी खेली.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई. ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंद में 59 रनों की पारी खेली. लेकिन ये जीत के  लिए काफी नहीं था.

ये भी पढ़ें: “पिछले वर्ल्ड कप में मैं होता तो…”, हार्दिक पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान, 5 जीत के बावजूद बताई टीम इंडिया की कमी