स्कॉटलैंड ने नामीबिया के अरमानों पर फेरा पानी, एक साझेदारी ने पल्टा मैच, कप्तान ने लगाया जीत का SIX

author-image
Pankaj Kumar
New Update
NAM vs SCO: स्कॉटलैंड ने नामीबिया के अरमानों पर फेरा पानी, एक साझेदारी ने पल्टा मैच, कप्तान ने लगाया जीत का SIX

NAM vs SCO: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को हराए जाने के बाद नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच भी एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया जिसमें स्कॉटलैंड ने नामीबिया को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे. स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. आईए इस मैच पर विस्तार से नजर डालते हैं.

NAM vs SCO: पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत

  • नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन उसका ये फैसला गलत साबित हुआ और टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही.
  • कप्तान गेरहार्ड इरासमस के 31 गेंदों पर 52 रन और जेन ग्रीन के 28 रन की मदद से नामीबिया ने 9 विकेट पर 155 रन बनाए थे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
  • स्कॉटलैंड के लिए ब्रैड व्हील ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3, ब्रेडली करी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2, क्रीस सोल, क्रीस ग्रेव्स, माइकल लिस्क ने 1-1 विकेट लिए.

NAM vs SCO: 9 गेंद पर पहले जीती स्कॉटलैंड

  • 156 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी स्कॉटलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट जरुर गंवाए लेकिन छोटी छोटी साझेदारियां करते हुए अपनी रनगति को बरकरा रखा.
  • अंत में माइकल लिस्क ने 17 गेंद पर 4 छक्के लगाते हुए 35 रन रन की पारी खेल स्कॉटलैंड को 9 गेंद पहले ही जीत दिला दी. स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया.
  • स्कॉटलैंड के लिए माइकल लिस्तक 35 के अलावा कप्तान रिची बेरिंगटन ने 35 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए. माइकल जोंस ने भी 26 रनकी पारी खेली. माइकल लिस्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- बाबर आजम ने पाकिस्तान की हार के बाद खोया आपा, हारिस रउफ को बीच मैदान जमकर लताड़ा, VIDEO वायरल

NAM vs SCO: अंकतालिका में स्थिति

  • स्कॉटलैंड और नामीबिया दोनों ग्रुप बी में हैं. दोनों ने अबतक 2 मैच खेले हैं. स्कॉटलैंड 2 मैच में 3 प्वाइंट लेकर ग्रुप में टॉप पर है.
  • नामीबिया को हराने पहरले स्कॉटलैंड का मैच इंग्लैंड के साथ था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. उस मैच से स्कॉटलैंड को 1 प्वाइंट मिला था.
  • वहीं नामीबिया 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. नामीबिया ने अपने पिछले मैच में ओमान को सुपरओवर में हराया था.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की अमेरिका से हार पर बांग्लादेश में मचा जश्न, सोशल मीडिया पर VIDEO जमकर वायरल

T20 World Cup 2024 NAM vs SCO