T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत का कोच बनेगा IPL खेलने वाला ये खिलाड़ी! खतरे में राहुल द्रविड़ की कुर्सी

Published - 12 Apr 2024, 10:32 AM

T20 World Cup 2024 से पहले भारत का कोच बनेगा IPL खेलने वाला ये खिलाड़ी! खतरे में राहुल द्रविड़ की कुर्...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के शुरू होने में लगभग तीन महीने बचे हैं। 2 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। इस सीजन की मेजबानी की जिम्मेदारी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज को सौंपी गई है। वहीं, बीसीसीआई भी विश्व कप की तैयारियों में जुट गई है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि आईपीएल खेलने वाले एक खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले एक अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

T20 World Cup 2024 के लिए इस IPL स्टार को बड़ी जिम्मेदारी!

T20 World Cup 2024

जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने विश्व कप की तैयारियां में लग गई है। खबर है कि भारतीय चयनकर्ता 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 के जरिए विश्व कप के लिए टीम का चयन करेंगे।

अब इसी कड़ी में अपडेट आया है कि टीम इंडिया के कोच को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दरअसल, बीसीसीआई पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भारतीय टीम का मेंटर नियुक्त कर सकते हैं। वह राहुल द्रविड़ के साथ टीम का नेतृत्व कर भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

पहले भी निभा चुके हैं ये भूमिका

T20 World Cup 2024

एमएस धोनी पहली भी टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने एमएस धोनी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया था। हालांकि, उस दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उसको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

लेकिन बोर्ड एमएस धोनी को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला कर सकता है। मालूम हो कि माही की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप 2007, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 20213 जीतने में सफल रहा है। लिहाजा, अगर वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए मेंटर के रूप में टीम से जुड़ते हैं तो टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें होगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

ICC T20 World Cup Rahul Dravid indian cricket team MS Dhoni T20 World Cup 2024 bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.