New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. टी 20 फॉर्मेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इस इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई के पहले सप्ताह में होनी है. ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन से 15 खिलाड़ी विश्व कप (T20 World Cup 2024) स्कवॉड में जगह बनाते हैं. इसी बीच भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर आई है.
जल्द वापसी करेगा ये गेंदबाज
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले टीम इंडिया से लिए बड़ी खबर आई है.
- ऑपरेशन के बाद रिकवरी की प्रकिया से गुजर रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने क्रिकेट में जल्द वापसी के संकेत दिए हैं.
- शमी ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में वो पैर के उस भाग की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं जिसका ऑपरेशन हुआ है.
- वीडियो के साथ ही शमी ने बेहद शानदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, इंजरी आपको परिभाषित नहीं करती है, आपकी वापसी आपको परिभाषित करती है.
- अपनी टीम से जुड़ने के लिए लंबा इंतजार नहीं कर सकता. इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि शमी जल्द ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए कमर कस चुके हैं.
दो बड़े इवेंट से हुए बाहर
- मोहम्मद शमी ने दर्द और इंजरी के साथ विश्व कप 2023 खेला था और 7 मैच में 24 विकेट लेते हुए टीम को फाइनल तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
- विश्व कप के बाद शमी ने अपनी इंजरी का सफल ऑपरेशन कराया. उनका ऑपरेशन फरवरी में हुआ था. अब वे रिकवरी की प्रकिया से गुजर रहे हैं.
- इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 और टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जैसे बड़े इवेंट से बाहर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल या ऋषभ पंत? इस विकेटकीपर को T20 वर्ल्ड कप 2024 में चाहते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड, बताई बड़ी वजह
कब तक होगी वापसी?
- मोहम्मद शमी का विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. टीम उनके विकल्प की तलाश कर रही है.
- इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी विश्व कप के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे.
- संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर जनवरी 2024-2025 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से शमी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
- विश्व कप के बाद शमी भारत के लिए एक जरुरी और बड़े स्टार के रुप में उभरे हैं इसलिए टीम और फैंस जल्द उन्हें टीम में देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- RCB की नींद उड़ाने के लिए काफी है KKR के ये 11 खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर इस मजबूत प्लेइंग-XI पर खेलेंगे दांव