मोहम्मद कैफ ने कर दिया बड़ा दावा, पाकिस्तान सहित इन 4 टीमों को T20 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनलिस्ट बताया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
मोहम्मद कैफ ने कर दिया बड़ा दावा, पाकिस्तान सहित इन 4 टीमों को T20 World Cup 2024 का सेमीफाइनलिस्ट बताया

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 समाप्त हो गया है. सीजन की समाप्ती के साथ ही टी 20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा और वैश्विक टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही हैं. जी हां... टी 20 विश्व कप के 9 वें एडिशन यानी टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी होने जा रहा है.

विश्व कप का पहला मैच 2 जून को होस्ट अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाना है. इस मैच के साथ ही विश्व कप के रोमांच की शुरुआत हो जाएगी. विश्व कप के नजदीक आते हीं कयासों का बाजार भी गर्म हो चुका है. सबसे बड़ी चर्चा ये है कि वे कौन सी टीमें हैं जो विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुँचेगी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

T20 World Cup 2024 का सेमीफाइनल खेलेंगी ये 4 टीमें

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उन 4 टीमों का नाम बताया है जो उनके मुताबिक इस बार सेमीफाइनल (T20 World Cup 2024) में पहुँच सकती हैं.
  • कैफ ने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के रुप में 4 टीमें इस बार सेमीफाइनलिस्ट हो सकती हैं. बता दें कि टी 20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर बाकी 3 टीमें सेमीफाइनल खेली थी.
  • भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गया था वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड चैंपियन रहा था.

चारों टीमें जीत चुकी हैं खिताब

  • मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनलिस्ट के रुप में जिन 4 टीमों का नाम लिया है वे सभी खिताब जीत चुकी हैं.
  • भारत ने 2007 में खेला गया पहला एडिशन पाकिस्तान को हराकर जीता था. पाकिस्तान ने 2009 में खेला गया दूसरा एडिशन श्रीलंका को हराकर जीता था.
  • इंग्लैंड ने 2010 और 2022 का टी 20 विश्व कप जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का टी 20 विश्व कप न्यूजीलैंड को हराकर जीता था. इस बार भी खिताब जीत चुकी ये सभी टीमें मजबूत नजर आ रही हैं और विश्व कप में कमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर का जिगरी दोस्त ही काट सकता है हेडकोच की रेस से उनका पत्ता, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

वेस्टइंडीज को कमजोर आंकना भूल

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वेस्टइंडीज को कमजोर समझना बड़ी गलती साबित हो सकती है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टी 20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ माने जाते हैं.
  • इस बार विश्व कप का अहम हिस्सा वेस्टइंडीज में ही खेला जाना है. इसलिए कैरेबियन खिलाड़ियो की ताकत और भी बढ़ जाएगी.
  • हाल के दिनों में वेस्टइंडीज ने घरेलू टी 20 सीरीज में भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी तगड़ी टीमों को हराया है.
  • इसलिए 2012 और 2016 में विश्व कप जीत चुकी वेस्टइंडीज को आगामी विश्व कप में कमजोर नहीं आंका जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को दिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र, विराट कोहली से ये काम करने को कहा

indian cricket team australia Pakistan Cricket Team mohammad kaif England Cricket Team T20 World Cup 2024