पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़बोला बयान, बोले- "मैं सिर्फ रोहित-विराट का विकेट लेने के लिए वर्ल्ड 2024 खेल रहा हूं.."

author-image
Nishant Kumar
New Update
mohammad-amir-hopes-to-take-the-wickets-of-virat-kohli-rohit-sharma-in-ind-vs-pak-match in t20-world cup 2024

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच से पहले ही पाकिस्तान टीम का ये गेंदबाज टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस में नजर आ रहा है। पाकिस्तानी गेंदबाज का कहना है कि वह आने वाले महामुकाबले में विराट और रोहित का विकेट लेंगे। आइए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है?

IND vs PAK मैच को लेकर पाकिस्तान के गेंदबाज का बड़बोला बयान

  • पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कहना है कि वह आने वाले वर्ल्ड कप में होने वाले भारत (IND vs PAK) के खिलाफ मैच विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट लेंगे।
  • इसके लिए उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में वापसी की है।

"मैं विराट और रोहित को आउट करूंगा"- आमिर

  • भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर मोहम्मद आमिर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा उनके हालिया बयान से लगाया जा सकता है।
  • उन्होंने इस बारे में बाच करते हुए कहा, "मैं सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटा हूं। मैं विश्व कप में इन दोनों को आउट कर दूंगा।"
    View this post on Instagram

    A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

मोहम्मद आमिर ने की संन्यास से वापसी

  • बता दें कि पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
  • वह दुनियाभर में टी20 लीग खेलते रहे हैं। लेकिन मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी की।
  • हालांकि, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर उनका बयान काफी बड़बोला है।
  • यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान टीम के किसी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ इस तरह का बड़बोला बयान दिया हो।
  • ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ इस तरह के बयान दिए हैं।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

  • भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना जब भी हुआ है। टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।
  • दोनों आईसीसी टी20 विश्व कप में सात बार आमने-सामने हुए हैं। पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ एक बार हराया है, जबकि भारत ने सभी मैच जीते हैं। ऐसे में मेगा इवेंट में भारत का पलड़ा भारी है।

ये भी पढ़ें: “मैनें बहुत मनाया तब जाकर..”, रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है पूरा मामला

Virat Kohli Rohit Sharma mohammad amir IND vs PAK T20 World Cup 2024