USA के खिलाफ जीत के साथ ही आई बुरी खबर, T20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान को ही ICC ने कर दिया बैन, सामने आई बड़ी वजह

author-image
Mohit Kumar
New Update
USA के खिलाफ जीत के साथ ही आई बुरी खबर, T20 World Cup 2024 में कप्तान को ही ICC ने कर दिया बैन, सामने आई बड़ी वजह

12 जून की रात को टीम इंडिया ने अमेरिका को रौंदकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में तीसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारत-ए ग्रुप से सुपर-8 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। एक तरफ जहां भारत को दूसरे राउंड में पहुंचने की खुशी हुई है तो वहीं दूसरी ओर आईसीसी ने कप्तान को बैन करने की चेतावनी जारी कर दी है। टीम की सिर्फ 1 गलती से कप्तान पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 2 मैचों का बैन लग सकता है।

कप्तान पर लटकी तलवार

  • घबराने की बात नहीं है, क्योंकि ये खबर भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श से जुड़ी हुई है।
  • दरअसल जोश हेजलवुड़ ने हाल ही में एक बयान दिया है जिससे क्रिकेट जगत में हलचल पैदा हो चुकी है।
  • बकौल हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने जीत का मार्जिन कम से कम रखने का प्रयास कर सकती है।
  • जिसके कारण इंग्लैंड को सुपर-8 की रेस से बाहर किया जा सके।
  • ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया इस तरह का कोई भी कांड करते हुए नजर आती है तो आईसीसी की ओर से कप्तान मिचेल मार्श को 2 मुकाबलों से बैन कर सकती है।
  • उन्हें आईसीसी के आर्टिकल 2.11 के तहत रनरेट से जानबूझकर छेड़खानी करने के चलते सजा सुनाई जा सकती है।

आखिर क्या बोले जोश हेजलवुड

  • इंग्लैंड को अपने आखिरी 2 मुकाबले ओमान और नामीबिया के खिलाफ खेलने है। इनमे से एक भी मैच में इंग्लिश टीम को हार मिलती है तो उन्हें अगले राउंड में जाने का रास्ता बंद हो जाएगा।
  • वहीं अगर इंग्लैंड दोनों मैच जीत जाती है तो बात नेट रनरेट पर आकर ठहर जाएगी।
  • अगर ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच टक्कर का मैच रहा तो इंग्लैंड को नुकसान होगा। जोश हेजलवुड का कहना है कि इंग्लैंड ने उन्हें टी20 क्रिकेट में कड़ी चुनौती दी है।
  • ऐसे में आगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में उनसे दोबारा भिड़ंत नहीं हो इसके लिए वो स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत का मार्जिन कम कर सकते हैं।

"वे इस समय टॉप टीमों में से एक हैं और हमें टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ चुनौती का सामना करना पड़ा है, इसलिए अगर हम उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकते हैं तो यह हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।"

T20 World Cup 2024: कैसी है ग्रुप-बी की स्थिति

  • ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया 3 में से 3 मैच जीतकर टॉप पर है।
  • उनके बाद स्कॉटलैंड है जिन्होंने 3 में से 2 मैच जीते हैं, इंग्लैंड ने 2 में से 1 मैच जीता है।
  • ऐसे में अब इंग्लैंड की किस्मत स्कॉटलैंड पर निर्भर है, इसके साथ ही आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और भारत फिलहाल सुपर-8 में एंट्री कर चुकी है।
  • 24 जून कॉ भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भिड़ने वाली है।

यह भी पढ़ें - “ये सारे तो मुंबई के ही…”, USA की टीम पर रोहित शर्मा का दिया गया बयान हुआ वायरल, सूर्या पर भी कही दिल की बात

Mitchell Marsh T20 World Cup 2024