New Update
Mitchell Marsh: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) मे ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के हाथों में है. उन्हें सुपर-8 के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
अगर, ऑस्ट्रेलिया आखिरी मुकाबले में 24 जून को भारत को हरा देती है तो उनके टॉप-4 में पहुंचने के चांस बन सकते हैं. लेकिन, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान काफी अकड़ में नजर आए. उन्होंने भारतीय टीम को हलके मे लेते हुए ऐसी बात कहीं कि हर भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है.
हार के बाद भी घमंड में चूर हुए Mitchell Marsh
- टी20 विश्व कप 2024 का 48वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के बीच खेला गया.
- इस रोमांचक मुकाबले को अफगानिस्तान की युवा टीम ने 21 रनों से जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 विश्व कप में इतिहास रच दिया.
- इस मैच मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) पोस्ट मैच प्रेजेंटशन के लिए आए.
- जहां उन्होंने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले बड़बोला बयान दे दिया है.
मैच से पहले मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ उगला चहर
- भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 24 जून को जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है.
- दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेलने के लिए फेवरेट मानी जा रही है. लेकिन, अफगानिस्तान से मिली हार के बाद कंगारू टीम मुश्किल में पड़ गई है.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त मिलती है सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. - लेकिन, मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) भारतीय टीम को हलके में ले रहे हैं. उनका मनना भारत को आसानी से हराया जा सकता है. मार्श पोस्ट मैच के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि,
''हमें बस जीत की ज़रूरत है और ऐसा करने के लिए इससे बेहतर कोई टीम (टीम इंडिया) नहीं है.''
- मिचेल मार्शन ने अपने इस बयान के जरिए इशारो ही इशारो में रोहित शर्मा एंड कंपनी को खुलेआम धमकी दी है. साथ ही ये कहने की कोशिश भी की है कि ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से भारत को हराकर सेमीफाइनल में एंट्र्री करेगी.
- ऐसे में टीम इंडिया को चौकन्ना रहना होगा. क्योंकि पिछले ही साल कंगारू टीम 2 बार भारत को जख्म दे चुकी है.
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से करेंगे पुराना हिसाब चुकता
- ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा को वनडे विश्व कप और WTC 2023 के फाइनल में हराकर ऐसे जख्म दिए हैं. जिन्हें कभी नहीं भरा जा सकता है.
- लेकिन, भारतीय कप्तान के पास सुनहरा मौका है जब वह ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2024 से बाहर कराकर बदला ले सकते हैं.
- टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफर हो जाती है तो कंगारू टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चूर-चूर हो जाएगा.
यह भी पढ़े: AFG vs AUS का मैच बना जंग का मैदान, गुरबाज और स्टोइनिस के बीच LIVE मैच में हुई जमकर झड़प, VIDEO वायरल