अफगानिस्तान से हारने के बाद भी घमंड में चूर हुए मिचेल मार्श, बोले- किसी में दम नहीं जो वर्ल्ड कप 2024 जीतने से हमें रोके
Published - 23 Jun 2024, 08:15 AM

Table of Contents
Mitchell Marsh: अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए हरा दिया है। सुपर आठ में ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच में राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श का घमंड शांत नहीं हुआ है। उन्होंने अपने आपकी टीम को वर्ल्ड की बेस्ट टीम बताते हुए ऐसा बयान दे डाला है, जो शायद किसी को भी हजम नहीं होने वाला है।
हार के बाद भी घमंड में Mitchell Marsh
- अफगानिस्तान से मिली हार के बाद भी कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की अकड़ कम नहीं हुई है. उन्होंने इशारों ही इशारों में ये कहने का प्रयास किया है कि भले ही वो हार गए हैं। लेकिन वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उनकी अपनी ही है।
- इसका अंदाजा उनके हालिया बयान से लगाया जा सकता है, कि ऑस्ट्रेलिया को कितना विश्वास है कि इस बार भी ट्रॉफी उन्हें के हाथ में जाने का इंतजार कर रही है।
- इसके साथ ही उन्होंने भारत को भी खुले शब्दों में चेतावनी दे डाली है।
"टीम इंडिया से बेहतर कोई टीम नहीं है जिससे हारना है" मिशेल मार्श
जब मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) से सेमीफाइनल और भारत के खिलाफ मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब हमें पता है कि हमें अगला मैच जीतना है और हमें टीम इंडिया से बेहतर कोई टीम नहीं मिलेगी जिसके खिलाफ हम जीतना चाहेंगे। अंत में, इस जीत का पूरा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है और हम जल्द ही इस हार से बाहर आ जाएंगे।'
ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
- बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 24 जून को होने वाला है। एक तरह से यह ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला है।
- अगर वे यह मैच हार जाते हैं तो उन्हें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर निर्भर रहना पड़ेगा।
- इसलिए मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) की कप्तानी वाली टीम ने हर बार यह मैच जीता है।
- वहीं, भारतीय टीम को इस मैच के जरिए अपनी पिछली दो आईसीसी हार का बदला लेना है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले दो ICC T20 में भारत को हराया
- मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ICC के पिछले दो मेगा इवेंट में टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में हराकर ट्रॉफी जीती है.
- इससे पहले पिछले साल जून में आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने ओवल के मैदान पर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था.
- फिर नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खिताबी मुकाबले में भारत को हराया था.
- भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से इन दोनों हार का बदला T20 वर्ल्ड कप में ले सकती है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से जीत के बाद ऋषभ पंत हुए शर्मिंदा, सरेआम धोनी-रोहित-विराट से मांगी माफी, VIDEO हुआ वायरल
Tagged:
team india AUS vs AFG Mitchell Marsh Australia vs Afghanistan