mca-president-amol-kale-dies-in-just-after-ind-vs-pak-match in-t20-world-cup-2024-indian cricketers-express-grief-on-social-media

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच एक लो स्कोरिंग लेकिन बेहद रोमांचक मैच खेला गया था. आखिरी गेंद पर भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की थी. भारत की इस जीत के बाद न सिर्फ न्यूयॉर्क में भारत माता की जय के नारे लगे बल्कि पूरे देश में जमकर जश्न मना लेकिन इस मैच के बाद एक ऐसी खबर आई है जिसने देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस के गहरा सदमा दिया है. देश के बड़े बड़े क्रिकेटर गम में डूबे हैं और अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. दरअसल, क्रिकेट से जुड़े एक बड़े शख्सियत की मौत भारत-पाक मैच के बाद न्यूयॉर्क में हो गई.

T20 World Cup 2024: विश्व कप के दौरान हुई मौत से सदमें में क्रिकेटर

  • टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के दौरान भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का निधन हो गया. वे भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुँचे थे.
  • मैच के दौरान उनकी तबियत खराब हुई और फिर हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया. काले MCA के अधिकारियों के साथ मैच देखने के लिए न्यूयॉर्क पहुँचे थे.
  • काले का निधन मुंबई क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति है. वे युवा थे और क्रिकेट प्रशासन में लंबे समय से सक्रिय थे.

फडणवीस और पवार के करीबी

  • अमोल काले 2023 में ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. अध्यक्ष पद के चुनाव में उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल को हराया था.
  • काले को शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का समर्थन प्राप्त था. अध्यक्ष बनने से पहले काले एमसीए के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: जीत दिलाने पर भी ऋषभ पंत का प्लेइंग-XI से कटा पत्ता, USA के खिलाफ ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस, रोहित ने लिया फैसला

इन दिग्गज क्रिकेटरों ने जताया शोक

  • अमोल काले के असामयिक निधन से क्रिकेट जगह में शोक में डूबा हुआ है. देश के तमाम बड़े क्रिकेटर्स ने उनके निधन पर शोक जताया है और उनके परिवार से इस मुश्किल खड़ी में धैर्य रखने की बात कही है.
  • शोक जताने वालों में रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान जैसे दर्जनों क्रिकेटर शामिल हैं. आईए देखते हैं कुछ क्रिकेटर्स ने अपने शोक संदेश में क्या कहा है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने किया कंफर्म, सिर्फ टीम की सेवा के लिए USA गया है ये भारतीय खिलाड़ी, 15 सदस्यीय टीम में होकर भी पिला रहा है पानी