मयंक यादव की रातों-रात चमकी किस्मत, जल्द ही होने वाले हैं अमेरिका रवाना, T20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mayank Yadav की रातों-रात चमकी किस्मत, जल्द ही होने वाले हैं अमेरिका रवाना, T20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

Mayank Yadav: आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें से एक हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मयंक यादव। इस गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से चर्चा में अपना नाम बनाया। सिर्फ तेज गेंदबाजी ही नहीं बल्कि सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करके भी सबका ध्यान खींचा।

एलएसजी के गेंदबाज ने आईपीएल में 3 मैच मैच खेले। लेकिन उन्मे 6 विकेट ले लिए है, वे शानदार रहे। ऐसे में अब उन्हें इसका इनाम मिल सकता है। वह जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि वह किस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं, तो आइए आपको बताते हैं

इस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं Mayank Yadav

  • आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी करने के बाद मयंक यादव (Mayank Yadav) को टीम इंडिया में जगह दिए जाने की चर्चा थी।
  • तमाम दिग्गजों और प्रशंसकों ने उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में शामिल करने की मांग की थी।
  • लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं चुना गया। लेकिन अब उनकी किस्मत खुल सकती है।
  • वह भारत की टीम में शामिल हो सकते हैं। संभावना है कि वह टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल की जगह ले सकते हैं।

इसलिए चहल की जगह ले सकते हैं मयंक

  • आपको बता दें कि विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यूएसए की पिच धीमी होगी, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
  • लेकिन हुआ इसके उलट, अब तक के मैचों में देखा गया है कि यहां तेज गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित हो रहे हैं।
  • ऐसे में भारतीय टीम चहल की जगह मयंक (Mayank Yadav) को अमेरिका में भारतीय टीम में शामिल कर सकती है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी गेंदबाजी में असमान उछाल और स्विंग दोनों है। इसके अलावा सटीक लाइन लेंथ पर उनकी गेंदबाजी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकती है।

चहल हो सकते हैं चोटिल

  • बता दें कि आईसीसी के नियम के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए खिलाड़ियों में से अगर कोई चोटिल होता है तो रिजर्व खिलाड़ी में से किसी खिलाड़ी को मुख्य टीम में चुना जाता है।
  • ऐसे में मयंक यादव (Mayank Yadav) को उनके साथ शामिल करने के लिए टीम इंडिया युजवेंद्र चहल को चोटिल बताकर बाहर कर सकती है।
  • वहीं, रिजर्व के तौर पर चुने गए रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभमन गिल और खलील अहमद को मौका मिलना मुश्किल है।
  • ज्ञात हो कि मयंक अग्रवाल को भी 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अचानक विजय शंकर की जगह शामिल किया था। उस समय अग्रवाल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर नहीं चुना गया था।

ये भी पढ़ें : पैट कमिंस को ट्रोल करने पर उतारू हुए ऋषभ पंत, खिलाफत में दे दिया ऐसा बयान, लग जाएगी मिर्ची, VIDEO हुई वायरल

team india Yuzvendra Chahal T20 World Cup 2024 Mayank Yadav