New Update
IND vs CAN: विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. टीम ने पहले मुकाबले में आय़रलैंड को 8 विकेट से हराकर अपने विजयीरथ को आगे बढ़ाया. बाद में पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ जीत हासिल कर सुपर 8 के लिए अपनी जगह बनाई. भारतीय टीम लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ 15 जुन को खेलेगी. हालांकि इस मैच को रदद् होने का आशंका है, जिसकी बड़ी वजह सामने आई है. सिर्फ भारत और कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला ही नहीं बल्कि कई मुकाबले रद्द हो जाएंगे.
इस वजह से रद्द हो सकता है IND vs CAN मैच
- भारतीय टीम फ्लोरिडा में 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले फ्लोरिडा में भयंकर बारिश हो रही है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लोरिडा तेज़ बारिश और चक्रवात ने पूरे शहर को तबाह कर दिया है. सड़कों पर पानी भर चुका है और गाड़ियां भी डूब चुकी हैं.
- लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. बारिश के कारण धक्का मारकर गाड़ियां मंज़िल तक पहुंचाई जा रही है. कई घरों में तो पानी भी घुस चुका है.
- लोगों का दैनिक जीवन तबाह हो चुका है. ऐसे में भारत और कनाडा (IND vs CAN)के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो सकता है.
यहां देखें वीडियो-
The condition in Florida.
- India Vs Canada, Ireland Vs USA and Pakistan Vs Ireland are set to take place in Lauderhill, Florida. pic.twitter.com/11zPRpVovX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 13, 2024
इन मुकाबलों पर भी पड़ेगा असर
- फ्लोरिडा में भारी बारिश के कारण केवल भारत और कनाडा के बीच होने वाले मुकाबले पर असर नहीं मिलेगा, बल्कि आयरलैंड बनाम यूएसए के बीच होने वाले मुकाबले और पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर भी इसका असर देखनो को मिलेगा.
- कुदरत के निज़ाम भरोसे पर आस लगाए बैठी पाकिस्तान के लिए आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला काफी अहम है. अगर आयरलैंड यूएसए को हरा देती है और पाकिस्तान आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बड़ी मार्जिन से जीत हासिल कर लेती है तो सुपर 8 में पाकिस्तान पहुंच सकती है.
भारत को नहीं पड़ेगा फर्क
- भारतीय टीम ग्रुप A में इस वक्त टॉप पर है. अब तक खेले गए मुकाबले में भारत ने तीनों ही मुकाबले जीते हैं और 6 अंक के साथ अंक तालिका में नंबर 1 पर बनी हुई है.
- वह अपने ग्रुप में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम है. ऐसे में अगर बारिश के कारण कनाडा के खिलाफ मुकाबला धुल जाता है तो इससे टीम इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.