कुलदीप या चहल? किसे मिलेगा अफगानिस्तान के खिलाफ मौका, राहुल द्रविड़ ने खुद मैच से पहले किया खुलासा

Published - 20 Jun 2024, 08:51 AM

kuldeep-yadav-and-yuzvendra-chahal-who-will-get-a-chance-against-afghanistan-rahul-dravid-revealed

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को संकेत दिया कि आज अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 8 मैच के लिए स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किस स्पिनर का लक काम आ सकता है. द्रविड़ के मुताबिक वहां की परिस्थितियां धीमे गेंदबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही हैं.

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में, भारत अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर था क्योंकि वहां की 'ड्रॉप-इन' पिचों में असमान उछाल था, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती थी. ऐसे में कुलदीप और चहल में किसकी किस्मत चमक सकती है, जानके हैं कोच का इस बारे में क्या कहना है?

Rahul Dravid ने प्लेइंग 11 मीं बलदाव के दिए संकेत

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कहना है कि बारबाडोस में कुछ अलग करने की जरूरत पड़ सकती है।
  • क्योंकि यह पिच न्यूयॉर्क जैसी नहीं है, जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। इसलिए यहां कुछ अलग किया जा सकता है।
  • इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में लचीलेपन की भी बात की।

"यूजी या चहल का इस्तेमाल किया जा सकता है"-द्रविड़

टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) ने कहा,

'किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है. न्यूयॉर्क में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए परिस्थितियाँ थोड़ी अलग थीं. हमें यहां बारबाडोस में कुछ अलग करने की आवश्यकता हो सकती है. यहां यूजी या कुलदीप का उपयोग किया जा सकता है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास हरफनमौला खिलाड़ी हैं. हमारे पास आठ बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास सात गेंदबाजी विकल्प भी थे. '

अपने इस बयान में कोच द्रविड़ ने ये तो साफ नहीं किया है कि अफगानिस्तान के खिलाफ किसकी किस्मत खुलेगी, लेकिन इशारों ही इशारों में ये जरूर हिंट दिया है कि इनमें से आज के मैच में किसी एक को मौका मिल सकता है.

लचीलापन बल्लेबाजी क्रम को बनाए रखेगा

आगे बातचीत में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि,

'हर स्थिति अलग होती है. इसे पत्थर की लकीर नहीं बनाया जा सकता. मैं लचीलेपन में विश्वास करता हूं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने अक्षर पटेल को ऊपर भेजा. तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत को उतारने पर काफी विचार किया गया. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट में हमारे पास यह लचीलापन होगा. टी20 में आपको बल्लेबाजी में अधिक लचीलापन देखने को मिलता है.'

किस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बयान से साफ है कि अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में से कोई एक नजर आ सकता है।
  • लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन स्पिनर के तौर पर आता है। इसके अलावा इन दोनों में से किसी के आने से कौन सा खिलाड़ी बाहर होता है।
  • क्या भारत अपने किसी तेज गेंदबाज को बाहर करेगा या किसी बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा?

ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी

Tagged:

indian cricket team team india IND vs AFG Yuzvendra Chahal kuldeep yadav Rahul Dravid
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर