IND vs PAK: रोहित तोड़ेंगे पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने का सपना, या बाबर भारत को हराकर खोलेंगे खाता, जानिए मैच की हर जानकारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
know about ind-vs-pak-match-preview-probable playing xi head-to-head-weather-forecast and-pitch-report

IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. ये इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही है. मैच के शुरू होने में 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. जिसके बाद न्यूयॉर्क के मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. फैंस को एक बार फिर रोमांच मैच देखने को मिल सकता है. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं IND vs PAK मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में...

इन प्वलेयर्स के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर

विराट कोहली vs शाहीन अफरीदी

  • रविवार को न्यूयॉर्क भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर रहने वाली है.
  • उनका पाकिस्कान के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है. इन दिनों विराट अच्छी फॉर्म में भी है. उन्होंने आईपीएल में जमकर रन बनाए हैं.
  • पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से एक बार बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. लेकिन, उनके सामने नई बॉल के साथ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी होंगे.
  • शाहीन अफरीदी पहले भी कई बार विराट को मुश्किल में डाल चुके हैं. ऐसे में शाहीन और विराट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

बाबर आजम vs जसप्रीत बुमराह 

  • पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
  • उन्होंने साल 2022 में खेले गए सेमीफाइन में भारत के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेली थी. इस बार रोहित शर्मा उनका अर्ली विकेट लेना चाहेंगे.
  • क्योंकि बाबर एक बेहरीन बल्लेबाजों में एक है जो सेट होने पर मैच का पूरा रूख पलट देते हैं.
  • लेकिनत, उनके सामने डेथ ओवरों के स्पेसलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे. उनके सामने बाबर के लिए रन बनाना मुश्किल हो सकता है.

रविवार को बारिश कर सकती है बड़ा खेला

  •  रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़त होगी.
  • इस मैच से पहले बुरी खबर यह कि बारिश इस मैच का मचा किरकिरा कर सकती है. मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुकाबित बारिश होने की संभावना 20 फीसद है.
  • जबकि मैदान पर बादलों का साया रहेगा. वहीं अधिकतम  तापमान 26 और न्यूनतम ताप मान 17 डिग्री तक गिर सकता है.
  • वहीं हवाए 29 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से चलेगी. ह्यूमिडिटी 41 फीसद रहने के आसार है.

IND vs PAK: पिच रिपोर्ट

  • न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बनी पिच की चर्चा जोरों पर है. इन मैदान पर डॉप इन पिचों का  इस्तेमाल किया गया है.
  • क्योंकि, इस मैदान पर भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था. पिच ने किस तरह का रिएक्ट किया वह सबके सामने है.
  • पिच से अयनियमित उछाल मिल रहा था. बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. खिलाड़ी अपने आप को बचाने में जख्मी हो रहे थे.
  • हालांकि उसके बाद ICC की ओर से एक बयान सामने आया था. जिसमें कहा गया था कि पिच को बेहतर बनाने में लगातार काम किया जा रहा है.

कौन-सी टीम पड़ सकती है भारी?

  • भारतीय क्रिकेट का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ICC टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का 7 बार आमना-सामना हुआ है.
  • जिसमें भारतीय टीम को 5 बार जीत मिली है. जबकि पाकिस्तान को 5 मैचों में हार और 1 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका.
  • भारतीय टीम साल 2022 में पहली बार टी20 विश्व कप के मंच पर पाकिस्तान से हारी थी. अन्यथा भारत ने हमेशा पाकिस्तान धूल ही चटाई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार हो सकती है

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर

यह भी पढ़े: IND vs PAK: मैच से पहले रोहित-द्रविड़ के लिए आई बुरी खबर, इस खूंखार खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

Rohit Sharma babar azam IND vs PAK T20 World Cup 2024 IND vs PAK Match preview