IND vs CAN: भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाकर विश्व कप 2024 में अपनी जगह को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलने उतरेगी. मुकाबला रिजनल पार्क स्टेडियम फलोरिडा में खेला जाएगा. हालांकि मुकाबले से पहले फ्लोरिडा में खूब बारिश हुई थी. लेकिन क्या मैच वाले दिन बारिश पूरा खेल बिगाड़ देगी. इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख में देने वाले हैं.
IND vs CAN मौसम का मिजाज़
- भारत और कनाडा (IND vs CAN)के बीच होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम को 14 जून को इसी मैदान पर अभ्यास करना था. लेकिन भारी बारिश के कारण भारतीय टीम ने अभ्यास नहीं किया.
- टीम अब बिना अभ्यास के ही कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह फ्लोरिडा में बारिश दस्तक देगी. मैच से पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें फ्लरिडा की सड़कों पर पानी जमा हुआ था.
मौसम रिपोर्ट पर एक नज़र
- 15 जून को फ्लोरिडा के वेदर रिपोर्ट पर एक नज़र डालें तो तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है. वर्षा होने की संभवना 25 प्रतिशत तक है.
- आर्द्रता 75 फिसदी तक रहने की उम्मीद है. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलेगी. मैच के दिन आंधी और छिटपुट बारिश होने की संभवना है. ऐसे में बारिश मुकाबले में खलल पैदा कर सकती है.
हेड टू हेड
- भारत और कनाडा के बीच हेड टू हेड मुकाबले पर नज़र डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच एक भी टी-20 मुकाबला नहीं हुआ है.
- दोनों टीमें पहली बार टी-20 में 15 जून को भिड़ने के लिए तैयार हैं. देखना दिलचस्प होने वाला है कि पहले मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
कनाडा टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिलन हेइलिगर, साद बिन जाफर (कप्तान), कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन.
ये भी पढ़ें:क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी