टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया. चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद फैंस नहीं क्रिकेट पंड़ित भी हैरत में रह गए थे. लोकेश राहुल को बाहर अजीत अगरकर ने शिवम दुबे अनुभवहीन जैसे खिलाड़ी को चांस दिया. वहीं पाकिस्तान अपना अहम मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के विरूद्ध खेलने की. उससे पहले खबर सामने आ रही है कि अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने चहते प्लेयर को USA बुला सकते हैं.
KL Rahul को क्यों नहीं मिली जगह?
- भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने के लिए पूरी तरह से कड़ी मेहनत कर रही है.
- रोहित शर्मा साल 2013 के बाद टीम इंडिया को ICC की ट्रॉफी जितवा सकते हैं. फैंस को उनसे पूरी उम्मीदें है.
- लेकिन, केएल राहुल (KL Rahul) को क्यों स्क्वाड में शामिल नहीं किया? इस सवाल का जवाब जाने के फैंस काफी उत्सुक है.
- बता दें कि मीडिया में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का एक बयान सामने आया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि मध्य क्रम में उनकी जगह नहीं बन रही है.
- जिसकी वजह से उन्हें स्क्वाड में शामिल करना उचित नहीं समझा.
शुभमन गिल को मिल सकता है शामिल होने का चांस
- भारतीय टीम के उबरते खिलाड़ी शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में नहीं चुना गया है.
- हालांकि, उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता पूरी तरह से बाहर नहीं कर सके. गिल के टी20 विश्व कप 2024 के लिए रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर रखा है.
- सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.
- पहले जायसवाल अभ्यास मैच से बाहर कर दिया, वहीं आयरलैंड के खिलाफ भी उन्हें बेंच पर बैठा देखा गया.
- पाकिस्तान के खिलाफ उनका कोई चांस नहीं दिख रहा है. विराट कोहली ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं.
- अगर 15 सदस्यीय स्क्वाड में परिवर्तन करने की जरूरत पड़ती है तो कप्तान रोहित शर्मा जायसवाल को बाहर कर गिल को मौका दें सकते हैं.
- वहीं अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल को बुलावा भेजा सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: VIDEO: भारत-पाक मैच से पहले ऋषभ पंत ने बयान देकर मचाई सनसनी, बोले- “तेल लगाओ डाबर का नाम मिटा दो बाबर का…”