जैक फ्रेजर समेत इन 2 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई एंट्री, अचानक ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना 15 सदस्यीय दल

Published - 21 May 2024, 06:36 AM

जैक फ्रेजर समेत इन 2 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई एंट्री, अचानक ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना...

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से अमेरिका में हो रही है. यह पहला मौका है जब अमेरिका किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. इस विश्व कप में 2021 की विजेता रही ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार के रुप में उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा मिशेल मार्श की कप्तानी में हो चुकी है. विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए अमेरिका निकलने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव किया है.

इन दो खिलाड़ियों की एंट्री

  • ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए घोषित टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. टीम में युवा विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser McGurk) और मैट शॉर्ट को शामिल किया गया है.
  • मैट शॉर्ट टी 20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं. वहीं जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट वर्ल्ड का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आपको बता दें कि इन दोनों को ट्रेवलिंग रिजर्व के रुप में टीम में जगह दी गई है.
  • इन दोनों को विश्व कप की मेन स्कवॉड में जगह मिलनी तय लग रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप ऑर्डर में पहले से ही बड़े नाम मौजूद होने के कारण ये दोनों मुख्य स्कवॉड में जगह नहीं बना सके.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

करियर पर एक नजर

  • जैक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser McGurk) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी 20 फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन लीग क्रिकेट में उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. 46 टी 20 मैचो में 156 के स्ट्राइक रेट से 7 अर्धशतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 975 रन बनाए हैं.
  • आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 36.67 की औसत और 234.04 की स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक लगाते हुए 330 रन बनाए थे.
  • वहीं मैट शॉर्ट (Matthew Short) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टी 20 मैचों में 183 रन बनाए हैं. वहीं लीग क्रिकेट के 101 मैचों में 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए 2400 रन उनके नाम दर्ज हैं.

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड

मिशेल मार्श (कप्‍तान), एश्‍टन अगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मिचेल स्‍टार्क, मार्कस स्‍टोइनिस, मैथ्‍यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा

ट्रेवलिंग रिजर्व - जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैट शॉर्ट

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में पसरा मातम, अचानक इस 24 वर्षीय कंगारू खिलाड़ी को पड़ा दिल का दौरा

Tagged:

T20 World Cup 2024 australia cricket team Jake Fraser McGurk Matthew Short
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.