Ishan Kishan , Sandeep Sharma , Team India , T20 World Cup 2024

टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं मिला है। पिछले साल तक वो टीम इंडिया में चुने जाने के सबसे बड़े दावेदार थे। लेकिन फरवरी में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद उनकी दावेदारी खत्म हो गई। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

ऐसे में उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन अब सुपर 8 मैच से पहले उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है। उनके साथ आईपीएल में घातक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की भी एंट्री हो सकती है। लेकिन सवाल ये है कि ये दोनों किसकी जगह भारतीय टीम में शामिल होंगे।

Ishan Kishan के साथ इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

  • बता दें कि टीम इंडिया सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है। ये मैच फ्लोरिडा में होने वाला है।
  • इस मैच से पहले सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों की माने तो शुभमन गिल और आवेश खान को भारत भेजा जा सकता है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों का वीजा सिर्फ अमेरिका तक के लिए ही था। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को अपने देश के लिए रवाना हो पड़ सकता है।
  • इन दोनों की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) और संदीप शर्मा को मौका मिल सकता है।

शुभमन गिल और आवेश खान हो सकते  रिलीज !

  • आपको बता दें कि शुभमन गिल और आवेश खान रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए हैं। रिजर्व खिलाड़ियों को जरूरत के हिसाब से टीम में जोड़ा जाता है।
  • ताकि अगर मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो जाएं तो रिजर्व में किसी भी खिलाड़ी को मुख्य टीम से जोड़ा जा सके।
  • लेकिन भारत की टीम अभी तक इंजरी से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई है।
  • संभावना है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) और संदीप शर्मा भारत के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि किशन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं।
  • संदीप का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है, इसलिए वे वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर सकते हैं।

संदीप शर्मा और ईशान किशन का प्रदर्शन

  • ईशान किशन (Ishan Kishan) के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल के 14 मैचों में उन्होंने 148 की स्ट्राइक रेट और 22 की औसत से 1 अर्धशतक के साथ कुल 302 रन बनाए हैं।
  • संदीप शर्मा के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 8 की इकॉनमी रेट और 23 की औसत से कुल 13 विकेट लिए हैं

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने विकेट लेने वाले दुश्मन पर मेहरबान हुए विराट कोहली, मैच के बाद गेंदबाज को दी खास बधाई