रोहित को मिला नया जोड़ीदार, तो एक साथ खेलेंगे ये 3 ऑलराउंडर, आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI का ऐलान!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Irfan Pathan , team India , IND vs IRE

IND vs IRE: ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। भारत की टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। आयरलैंड के खिलाफ भारत किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा। विकेटकीपर कौन होगा, ओपनिंग जोड़ी क्या होगी, इसको लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच लगातार चर्चा हो रही है।

इन्हीं भविष्यवाणी के बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने अपनी ओपनिंग जोड़ी में क्या कुछ बदलाव किया है। कैसी है ये टीम, आइए आपको बताते हैं?

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भारत के टॉप ऑर्डर में होगा बदलाव

  • इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित  अपनी प्लेइंग 11 चुनी।
  • इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया है। यहां उन्होंने विराट कोहली को रोहित के साथ नए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलने की सलाह दी है।
  • उनका मानना ​​है कि विराट और रोहित को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। वही नंबर 3 कोहली की स्वाभाविक बल्लेबाजी पोजीशन है।
  • वहां विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए। यानी टॉप ऑर्डर रीडिंग के हिसाब से रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को होना चाहिए।

तीन ऑलराउंडरों को मौका

  • इसके अलावा इरफान पठान ने मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को चुना है।
  • क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान ने आयरलैंड (IND vs IRE ) के खिलाफ ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया।
  • पठान ने कहा कि अगर पिच पर थोड़ी पकड़ है तो दुबे गेंद से असरदार साबित होंगे।
  • पूर्व विश्व कप विजेता ने मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने तीसरे ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को मौका दिया है। साथ ही उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया है।

गेंदबाजी में इन्हें बनाया अंतिम ग्यारह का हिस्सा

  • गेंदबाजी की बात करें तो इरफान पठान ने आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ 4 प्रॉपर गेंदबाजों का चयन किया है।
  • तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को चुना है। उन्होंने स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव का चयन किया है।

IND vs IRE मैच के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत संभावित अंतिम एकादश:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अचानक किया चौंकाने वाला ऐलान, रोहित-अर्जुन समेत इन 7 बड़े खिलाड़ियों को दिखाया टीम से बाहर का रास्ता!

team india Rohit Sharma Irfan Pathan IND vs IRE