"विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को विकलांग बना दिया है", इरफान पठान ने क्यों दिया सनसनीखेज बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
कोहली, रोहित और सूर्यकुमार ने भारत को बना दिया है विकलांग? जानें Irfan Pathan ने ऐसा क्यों कहा

Irfan Pathan: भारत की टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 कप 2024 अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भारतीय टीम पर बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बारे में बयान देते हुए कहा है कि इन तीन खिलाड़ियों की वजह से नीली जर्सी वाली टीम विकलांग हो गई है। आइए आपको बताते हैं कि पूर्व खिलाड़ी ने ऐसा बयान क्यों दिया।

Irfan Pathan ने टीम इंडिया को विकलांग बताया

  • आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की परफेक्ट प्लेइंग 11 को लेकर अपनी राय दे रहे हैं।
  • इसके साथ ही संभावित अंतिम ग्यारह के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में इरफान पठान (Irfan Pathan)ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारत की संभावित टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का भी चयन किया।
  • टीम इंडिया का चयन करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में गेंदबाजों के ज्यादा से ज्यादा विकल्प होने कि बात काही ।
  • क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज गेंदबाजी ही नहीं करते, जिससे टीम की स्थिति खराब हो सकती है।

रोहित-विराट-सूर्या पर बड़ा दिया बयान

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बात करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा- हमारी टीम के मुख्य बल्लेबाज जैसे रोहित, विराट या सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी नहीं करते। जिससे हम कुछ हद तक विकलांग  सी हो  गई  हैं। अगर इन तीनों में से कोई एक भी खिलाड़ी गेंदबाजी करता तो इससे टीम को काफी फायदा होता।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम में ज्यादा ऑलराउंडर खिलाड़ी

  • इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में ज्यादा ऑलराउंडर खेलने का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया- हम ऑस्ट्रेलिया की बात करें। उनकी टीम में कई ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं।
  • इंग्लैंड की टीम में भी टॉप 7 खिलाड़ियों में कई ऑलराउंडर हैं।
  • इसमें आप मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन और विल जैक्स जैसे खिलाड़ी देख सकते हैं। टीम में ज्यादा गेंदबाजी विकल्प होना हमेशा बेहतर होता है। हां, हम (टीम इंडिया) इस मामले में जरूर विकलांग हैं।

इरफान पठान ने इस वजह से उठाया सवाल

  • गौरतलब हो कि कम गेंदबाजों को खिलाना टीम इंडिया के लिए लंबे समय से एक समस्या रही है, जिसका अक्सर बड़े मैचों में भारत को नुकसान होता रहा है।
  • अगर भारत के शीर्ष 5 बल्लेबाजों की बात करें तो कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता। सिर्फ जायसवाल ही गेंदबाजी करते हैं। लेकिन हाल के मैचों में भी उनके खेलने की संभावना कम है।

ये भी पढ़ें : “उसे मैं 1 ओवर में 6 छक्के मारूंगा…”, चंद रन बनाते ही रियान पराग में आया घमंड, नंबर-1 गेंदबाज को खुलेआम दी धमकी

Virat Kohli team india Rohit Sharma Irfan Pathan Suryakumar Yadav